13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्न वेबसाइटें दुष्कर्म मामलों की सबसे बड़ी कारण

पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने व दुष्कर्म आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
gyapan

पोर्न वेबसाइटें दुष्कर्म मामलों की सबसे बड़ी कारण

बालाघाट. आज देश में दुष्कर्म के मामलो में वृद्धि हुई। जिसका कारण जानना आवश्यक है। जिस तरह देश में नए परिवर्तन व सोशल मीडिया का प्रवेश हुआ है। इस कारण व्यक्ति की मानसिक विकृति में परिवर्तन हुआ है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी राजा उत्कर्ष शुक्ला व दुर्गश शर्मा के नेतृत्व मेंं भारत में पोर्न वेबसाइट पर पूर्ण प्रतिबंध एवं दुष्कर्म दोषियों को सजा की मंाग को लेकर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने पहुंचे शुक्ला ने कहा कि आज देश में रेप होने का सबसे बड़ा कारण सेक्सुअल मानसिक विकृति है। आज हर टीवी चैनल, फिल्म यहां तक की पारिवारिक धारावाहिकों में भी भी सिर्फ इसी तरह की मानसिक विकृति फैलाने वाले दृश्य दिखाए जाते हैं। इस कारण आज भारत देश में दुष्कर्म जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। हम अपनी भारतीय सभ्यता खोते जा रहे हैं। आज हमारे देश में अंग्रेजी सभ्यता हावी होती जा रही है। जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि इस देश का बच्चा-बच्चा क, ख, ग को भूल चुका है और ए, बी, सी, डी को कंठस्थ याद कर चुका है। बच्चों को 11-12 वर्ष उम्र में देशभक्ति, राष्ट्रहित पढ़ाई के कार्य में व्यस्त होना चाहिए ओर वह आज 11-12 वर्ष की आयु में मानसिक सेक्सुअल विकृति की ओर बढ़ रहा है। जिसका सबसे बड़ा कारण पोर्न वेबसाइड्स है। जिससे कोई फायदा या औचित्य नहीं है। इस पर पूर्णतह: प्रतिबंध लगाना चाहिए।
ये रहे शामिल
ज्ञापन देने के दौरान राजा उत्कर्ष शुक्ला, दुर्गेश शर्मा, शुभम वैष्णव, शहजादा खान, भारत चौरागढ़े, शक्ति कसार, राकेश सरवारी, सत्यम वागे, राजा गजभिए, राजा मानसिंह, राजा बिसेन, दीपक दमाहे, दीपक भोंडे, रवि लिल्हारे, राहुल शर्मा, जोएअ खान, धनंजय गोस्वामी, भुवनेश बोरकर, आकाश डेहरिया, अमित सिंह, हिमांशु इंगले, अंकित तिवारी, राज सहारे, रवि श्रीवास, दीपक परवीन, राजा मेश्राम, आशीष पाराशर, मानव बिसेन, रेवादीप दुबे आदि युवा शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।