10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा की जगह मुर्गी पालन कर रहे पुलिसकर्मी!

नक्सली क्षेत्र में सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़

2 min read
Google source verification
laprwahi

सुरक्षा की जगह मुर्गी पालन कर रहे पुलिसकर्मी!

बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस विभाग द्वारा चौकी स्थापित कर वहां पुलिस बल और सुरक्षा बलों को रखा है। जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है। लेकिन देखने में आ रहा है कि सुरक्षा को छोड़कर पुलिसकर्मी मुर्गी, मुर्गा पालकर उन्हें बेचने का काम कर रहे हंै। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पुलिस चौकी में विचरण करती बच्चों के साथ मुर्गी और क्षेत्रीय ग्रामीण यह कह रहे है।
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हंै। मामला जिले के हट्टा थाना अंतर्गत गोदरी चौकी का है। जहां इन दिनों चौकी पर बड़ी संख्या में मुर्गा, मुर्गी और उसके बच्चे चौकी परिसर में दाना चुगते देखे जा सकते हैं। ग्रामीण बुधराम गोंड, ग्रामसिंह धुर्वे और मुन्नु टेकाम की मानें तो पहले तो उन्हें लगा कि पुलिस ने अपने खाने के लिए यह मुर्गा, मुर्गी पाल रखा है। लेकिन उन्हें पता चला कि बड़ी संख्या में गोदरी चौकी में मुर्गा-मुर्गी पालकर उन्हें बेचा भी जा रहा है। जिससे अंचल के वह ग्रामीण जो मुर्गा, मुर्गी का पालन कर उन्हें बेचकर अपना रोजमर्रा के लिए रोजीरोटी का जतन करते थे, उससे उन्हें नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि गोदरी चौकी में बड़ी मात्रा में मुर्गा, मुर्गी होने से चौकी मुर्गीपालन केन्द्र के रूप में नजर आने लगा है।
बताया जाता है कि क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जहां नक्सल अभियान के तहत नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस बल के अलावा नक्सली अभियान के लिए जिले में तैनात सुरक्षा बल भी मौजूद है। जिनके कंधे पर नक्सली अभियान के साथ ही क्षेत्र के सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वहां इस तरह के कार्य से सुरक्षा के साथ सीधे खिलवाड़ किए जाने का प्रयास है और यह सुरक्षाकर्मी की सेवा नियमावली के भी विपरित है। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर यहां मुर्गी पालन कर उसका व्यवसाय करने का अधिकार चौकी को किसने दिया, जो सुरक्षा में एक बड़ी चंूक है।
इनका कहना है।
यह एक गंभीर मामला है। जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आकाश भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक