
बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासन कर रहा तैयारी
बालाघाट. अधिक वर्षा की स्थिति में नदी नालों में बाढ़ आने से जिले के निचले क्षेत्रों में बसे गांव प्रभावित होते हैं। ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन के लिए कलेक्टर डीव्ही सिंह ने 9 जून को अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मंजूषा विक्रांत राय, अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम, एसडीएम रोशन कुमार सिंह, केसी बोपचे एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमानों के अनुसार इस वर्ष जून माह में अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है और वर्षा ऋतु के दौरान जिले की औसत वर्षा 1447 से अधिक वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। अधिक वर्षा के कारण जिले में बहने वाली नदियों में बाढ़ की स्थिति हो सकती है। ऐसी स्थिति में बचाव एवं राहत के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने अधीक्षक भू अभिलेख को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि जिले की सभी तहसीलों में लगे वर्षा मापी यंत्र चालू हालत में हों। जिले की सभी तहसीलों से प्रतिदिन वर्षा के आंकड़े जिला मुख्यालय आना चाहिए, भले ही वर्षा हो या न हो।
तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूप
बाढ़ संबंधित सूचना देने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने और उसका नंबर सभी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसी तरह का कंट्रोल रूम तहसील स्तर पर भी बनाने कहा गया। जिससे कोई भी व्यक्ति बाढ़ की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य के लिए तत्काल सूचना दे सके। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ऊंचे स्थानों को चिन्हित करने एवं ऐसे स्थानों के लिए स्वास्थ्य, भोजन, स्वच्छ पानी आदि सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। आम जनता से भी अपील की गई है कि वर्षा के दिनों में नदी-नालों के पुल पर पानी होने पर वह इसे पार ना करें और पूरी सावधानी बरतें।
Published on:
09 Jun 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
