मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही का मामला
बालाघाट. जिपं सीईओ विवेक कुमार ने 26 नवंबर को जपं बालाघाट के सभागृह में जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायकों, उपयंत्री, समन्वयक अधिकारियों सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयक की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जपं बालाघाट सीईओ गायत्री कुमार सारथी, सहायक यंत्री व जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी संदीप चौधरी भी मौजूद थे।
बैठक में ग्रामीण कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उपयंत्री रविंद्र ठाकरे, श्वेता जंघेले, राजेश भोरगढ़ेे, उषा का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पथरवाड़ा, मौरिया मोतेगांव, चरेगांव, अतरी, टाकाबर्रा के सचिव व रोजगार सहायकों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के कारण उनका वेतन काटने के निर्देश दिए। सभी सचिवों, रोजगार सहायकों और उपयंत्रियों को नाडेप, सोख्ता गड्ढा ज्यादा से ज्यादा पूर्ण कराने, मनरेगा के तहत मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवासों को आवास पोर्टल के साथ-साथ मनरेगा पोर्टल पर भी एक सप्ताह में दर्ज कराने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।