31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आला हजरत के उर्स पर जामा मस्जिद से निकला संदल

आला हजरत के उर्स पर १५ नवम्बर को नगर के जामा मस्जिद चौक से संदल निकाला गया।

2 min read
Google source verification
balaghat

बालाघाट. आला हजरत के उर्स पर १५ नवम्बर को नगर के जामा मस्जिद चौक से संदल निकाला गया। जो जामा मस्जिद से नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस जामा मस्जिद संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान नातखॉ हजरात द्वारा आला हजरत के कलाम पढ़े गए। जुलूस अस्पताल के सामने से होते हुए बैहर रोड, मेन रोड, कालीपुतली चौक होते हुए जयस्तंभ चौक से वापस जामा मस्जिद पहुंचा।
लंगर का हुआ आयोजन
इमान तंजीम के प्रदेश संगठन मंत्री हाजी शोएब खान ने बताया कि पूरे देश भर में आला हजरत के चाहने वालों द्वारा १५ नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ उर्स मनाया जाता है। इस अवसर पर नगर में जुलूस निकाला गया और दोपहर के समय लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर लंगर किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल और प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे व मौसम हरिनखेड़े के हस्ते राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र, मेडल वितरण किया गया। जयपुर राजस्थान में आयोजित ८ वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता ११ से १५ अक्टूबर तक आयोजित हुई। इसमें कराते प्रशिक्षण व एजुकेशन संघ के कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं व प्रशिक्षक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि में मेरिट प्रमाणपत्र व मेडल, ट्राफी प्रदान किया गया।
इनको मिला पदक
इस दौरान अतिथियों द्वारा माया ठाकरे को काता कुमिते में एक स्वर्ण व एक रजत पदक, विभू उके काता कुमिते में दो कांस्य व लक्की वासनिक को सहभागिता का प्रमाणपत्र प्रदान किया। इसके अलावा राष्ट्र स्तर पर भेजी गई मध्यप्रदेश गिल्ली डंडा संघ की टीम ने पंजाब के अमृतसर में ३ से ४ अक्टूबर को आयोजित ऑल इण्डिया गिल्ली डंडा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर भारत में अपने राज्य मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। इसमें सहभागी छात्र व कोच योगेन्द्रसिंह ठाकुर, शुभम मानेश्वर, तुषार नागेश्वर, महेन्द्र कोमले, प्रमोद शरणागत, ढालसिंह चौधरी व संघ के सचिव संतोष पारधी को ट्राफी पदक प्रशस्तीपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Story Loader