सहायक आयुक्त ने खलोंडी, दलखाटोला शाला का किया आकस्मिक निरीक्षण
बालाघाट. सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राहुल नायक ने 30 नवम्बर को शाम 4 बजे विभागीय संस्था शामाशा खलोंडी, प्राशा दलखाटोला विकासखंड परसवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखंड अधिकारी ठाकरे भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान दोनों ही शालाएं समय के पूर्व बंद पाई गई। जिस पर वहां के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शामाशा खलोंडी और प्राशा दलखाटोला अपने निर्धारित समय के पूर्व बंद पाए जाने पर सहायक आयुक्त ने खलोंडी में कार्यरत शिक्षक एमके ब्रम्हे, चंद्रभान क्षीरसागर प्राथमिक शिक्षक, केशव प्रसाद चौधरी माध्यमिक शिक्षक, राजीव रामानंदी अतिथि शिक्षक को एक दिवस का अवैतनिक किया है। इसी तरह प्राशा दलखाटोला में कार्यरत शिक्षक शकुंतला पटले का एक दिवस का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। इन शिक्षकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही शाला अपने निर्धारित समय के पूर्व बंद पाए जाने पर संबंधित शाला के संकुल प्राचार्य हितेन्द्र बघेल और संबंधित जनशिक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
डीईओ ने चार शालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
बालाघाट. जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय ने 30 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लामता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांगोटोला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुडरु का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इन विद्यालयों में क्रमश: विद्यार्थियों की उपस्थिति 72 प्रतिशत, 63.4 प्रतिशत, 68.5 प्रतिशत और 70 प्रतिशत पाई गई। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शिक्षक व अभिभावक आपस में संपर्क कर एक ऐसी कार्य योजना बनाए ताकि विद्यालय में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। त्रैमासिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर निदानात्मक कक्षाओं का संचालन, प्रायोगिक कार्य कराने और डी व ई ग्रेड के बच्चों की अतिरिक्त कक्ष में अध्यापन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी विज्ञान विषय के शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रयोगशाला में लॉग बुक का संधारण अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक अनुपस्थित नहीं थे।