12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैहर की सबसे उंची पहाड़ी पर स्थापित की जाएगी राजा भोज की प्रतिमा

नेलसन कलागृह में बनकर तैयार प्रतिमा बैहर के लिए की गई रवानाराजा भोज जयंती अवसर पर २९ जनवरी को होगी प्रतिमा का अनावरण

2 min read
Google source verification
बैहर की सबसे उंची पहाड़ी पर स्थापित की जाएगी राजा भोज की प्रतिमा

बैहर की सबसे उंची पहाड़ी पर स्थापित की जाएगी राजा भोज की प्रतिमा

बालाघाट. अपनी वीरता के लिए प्रसिद्ध राजा भोज की २० फीट उंची प्रतिमा नेलसन कलागृह में बनकर तैयार हो चुकी है। देश के सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से अलंकृत जेएम नेलसन द्वारा इस प्रतिमा का निर्माण किया गया है। यह प्रतिमा बालाघाट जिले के बैहर तहसील के सबसे उंची पहाड़ी पर स्थापित की जाएगी। जिसकी कुल उंचाई पेडेस्टल सहित ३० फीट होगी। नेलसन ने कहा कि भिलाई में केवल लोहा हीं नहीं विश्व स्तरीय धातु प्रतिमाएं भी ढाली जाती है।
राजा भोज की इस धातु प्रतिमा का निर्माण अखिल भारतीय राजा भोज स्मारक समिति एवं पवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के सौजन्य से करवाया गया है। इस मूर्ति की स्थापना मंदिर परिसर में की जाएगी। यह प्रतिमा १२ जनवरी को स्थापना हेतु छग. सेक्टर १ नेलसन के कलागृह से बैहर हेतु रवाना हो चुकी है। जिसका अनावरण २९ जनवरी राजा भोज जयंती के उपलक्ष्य में किया जाना है। नेलसन के परम मित्र व बालाघाट के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भाई चावड़ा के अनुसार धातु से निर्मित राजा भोज की यह प्रतिमा अत्यंत भव्य, नयनाभिराम एवं लोगों में आकर्षण का केन्द्र बन चुकी है। राजेश भाई चावड़ा ने बताया कि प्रतिमा की धातु ढलाई एवं प्रतिमा का निर्माण नेलसन आर्ट स्टुडियों सेक्टर १ छग. में किया गया है। इस अद्वितीय प्रतिमा के निर्माण में ४० लाख रुपए का व्यय आया है। यह प्रतिमा मूर्तिकार नेलसर द्वारा भारतीय स्थापत्य कला एवं आधुनिक मूर्तिकला का श्रेष्ठतम उदाहरण है।
राजेश भाई चावड़ा ने बताया कि यह बालाघाट जिले के लिए बड़ी ही खुशी व गौरव की बात है कि पद्मश्री नेलसन का जन्म बैहर रोड बालाघाट में सन १९४९ में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बालाघाट के विभिन्न गांवों में व अपनी हायर सेकेंडरी खैरलांजी से पूरी है। इनके सहपाठी पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत तथा हेमंत चावड़ा रहे हंै। उनके छोटे भाई शरद चावड़ा, शिशिर चावड़ा एवं प्रिय भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश भाई चावड़ा एवं समस्त बालाघाट वासियों की ओर से राजा भोज की इस अद्वितीय प्रतिमा को निर्मित करने हेतू बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।