13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है टीचर, चिकन पार्टी का इतना शौकीन है कि, स्कूल में ही पाल रखे हैं मुर्गे

स्कूल हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। यही नहीं उसपर बच्चों के साथ साथ अतिथि शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा है।

2 min read
Google source verification
News

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है टीचर, चिकन पार्टी का इतना शौकीन है कि, स्कूल में ही पाल रखे हैं मुर्गे

मध्य प्रदेश के बालघाट जिले से एक चिंतित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां का स्कूल हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। यही नहीं उसपर बच्चों के साथ साथ अतिथि शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि, ऩशे में धुत होकर स्कूल आना हेडमास्टर की आए दिन की आदत बनी हुई है। आरोप तो यहां तक लगे हैं कि, हेडमास्टर चिकन पार्टी का बड़ा शौकीन है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, उसने स्कूल में ही मुर्गे भी पाल रखे हैं, ताकि जब चिकन पार्टी का मन हो, वो वहीं मुर्गे काटकर पार्टी कर सके।

जिले में सरकारी स्कूलों के हालात दयनीय हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षक कभी स्कूल से नदारद रहते हैं तो कभी शराब पीकर ही स्कूल आ जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण किरनापुर तहसील के कोसमदेही गांव की प्राथमिक स्कूल में सामने आया। यहां प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ पन्नालाल ढोक ने शिक्षा के मंदिर को लगभग मयखाना बनाकर रख दिया है। वैसे तो हेडमास्टर होने की वजह से इनके कांदों पर इलाके के बच्चों के भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन लेकिन अफसोस ये है कि, ये अपनी जिम्मेदारी से कोसों दूर शिक्षा के मंदिर को मयखाना बनाए हुए हैं। यही नहीं, चिकन पार्टी के शौकीन पन्नालाल ढोक ने स्कूल में ही 2 मुर्गे भी पाल रखे हैं।

यह भी पढ़ें- मंच पर थाना प्रभारी का जादू : कटी रस्सी को आंखों के सामने दिया, फिर जोरदार आवाज में गाना सुनाया, वीडियो वायरल


होडमास्टर की करतूत

मास्टर साहब शराब के नशे में इस कदर धुत हैं कि, इन्होंने स्कूल के साथ साथ परिसार से बाहर सड़क पर तमाशा खड़ा कर रखा है। सामने आई तस्वीरें देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये शख्स नशे में कितना धुत होगा कि, इसे न तो पाव में जूते - चप्पल पहनने का होश है और न ही पेंट की जिप लगाने का। वहीं इन पर स्कूल में बच्चों और अतिथि शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने के भी गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : ड्रेनेज का काम करते समय गहरे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ


ग्रामीणों ने किया विरोध

जब मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो सरपंच समेत कुछ लोग स्कूल पहुंचे और प्रधान पाठक की करतूत देखकर दंग रह गए। जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तो ये प्रधान पाठक स्कूल में ही चप्पलें छोड़कर नंगेपांव भाग खड़े हुए और सड़क पर तमाशा करने लगे।

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।