बालाघाट

बैठक में जिले के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

विधानसभा की शासकीय उपक्रम संबंधी समिति की हुई बैठक

less than 1 minute read
बैठक में जिले के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

बालाघाट. मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता वाली सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में शासकीय उपक्रमों से जिले में किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य विधायक कुंवर सिंह कोठारी, अवर सचिव एमएल मनवानी, रामरक्षा पटेल, प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, डीएफओ ग्रजेश वरकड़े, एसडीएम संदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में समिति के अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि महालेखाकार की ऑडिट संबंधी कोई आपत्ति जिले से संबंधित नहीं है। औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि खापा में लग रहे एथेनाल प्लांट का रास्ता और स्टापडेम नहीं है। इन कार्यों को कराया जाए। बोडुन्दाकला में 132 केवी क्षमता का उप केन्द्र बनाने के लिए प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने कहा गया। गुडरूघाट में जिन उद्यमियों को एथेनाल प्लांट के लिए जमीन आबंटित की गई है उसकी सूची उपलब्ध कराने कहा गया। वन विकास निगम लामता के प्रबंधक से कहा गया कि वे सागौन पौधरोपण के साथ ही फलों के पौधे भी लगवाएं। वानरों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वनों में फलों के पौधे होंगें तो वानर खेतों में नहीं आएंगे।
वेयर हाउस के अधिकारी से कहा गया कि वे गोदाम निर्माण करने वाले हितग्राहियों को अनुदान शीघ्र दिलाने के लिए प्रयास करें। मॉयल के अधिकारी से कहा गया कि वे उनकी खदानों में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आने वाले छात्रों को शीघ्र अनुमति प्रदान करें। वन मंडलाधिकारी से कहा गया कि वे विश्वेश्रैया चौक से डेंजर रोड तक साढ़े 5 मीटर चौड़ाई की सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के लिए अनापत्ति शीघ्र जारी करें। इस सड़क का कार्य डीएमएफ की राशि से कराया जाएगा।

Published on:
08 Nov 2022 11:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर