7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक की अनुपस्थिति से प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई

बिना सूचना दिए दो सप्ताह से गायब हैं शिक्षक टीसी विजयवार

2 min read
Google source verification
बिना सूचना दिए दो सप्ताह से गायब हैं शिक्षक टीसी विजयवार

बिना सूचना दिए दो सप्ताह से गायब हैं शिक्षक टीसी विजयवार

बालाघाट/लांजी। जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत आवा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल आवा में पढऩे वाले बच्चों का भविष्य संकट में नजर आता है। स्कूल में कार्यरत शिक्षक टीसी विजयवार की लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते अभिभावक और ग्रामीण चिंतित हैं। जब पत्रिका ने आवा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल का मुआयाना किया, तो पाया कि सभी बच्चे स्कूल के दो कमरों में मौजूद थे। लेकिन शिक्षक विजयवार कहीं दिखाई नहीं दिए। वहां मौजूद प्रभारी एचएम सुरेश गुर्दे बताया स्कूल में दो अतिथि शिक्षक व विजयवार नियमित शिक्षक हैं। शिक्षक विजयवार पिछले 5 दिसंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। गुर्दे ने बताया की विजयवार हमेशा ही बिना सूचना के स्कूल नहीं आते हैं। इसकी शिकायत भी लगातार विभाग को की जाती है। पूर्व में बीआसीसी ने कार्रवाई भी की थी। लेकिन शिक्षक विजयवार की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है।
इस पूरे प्रकरण का सबसे बुरा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। जिन बच्चों के माता-पिता शिक्षित हैं, वे कुछ हद तक अपनी पढ़ाई में प्रगति कर रहे हैं। लेकिन जिनके घरों में शिक्षा का वातावरण नहीं है, ऐसे बच्चे बुनियादी बातें भी नहीं सीख पा रहे हैं। कई छात्र तो दो का पहाड़ा भी नहीं जानते हैं।


शराब पीने का भी आरोप
बच्चों ने बताया की मासाब वैसे तो स्कूल नहीं आते है। लेकिन जब भी स्कूल आते हैं, हमेशा शराब के नशे में ही रहते हैं। पढ़ाई के नाम पर सिर्फ कुर्सी में बैठकर टाईम पास करते हैं। जिससे पढ़ाई में काफी परेशानी होती है। स्कूल का वातावरण भी खराब हो रहा है। साथी शिक्षकों का कहना था की लगातार समझाने के बाद भी शिक्षक वियजवार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहे हैं। उन्हें भी दिक्कतें आती है। बार-बार समझाने के बाद हम हार मान चुके हंै। लगातार बिना सूचना के विजयवार अनुपस्थित चल रहे हैं।

निरीक्षण में भी सामने आ चुकी मनमानी
शिक्षकों के अनुसार इसके पूर्व भी 10 अक्टूबर, 4 नवंबर और 9 दिसंबर को शिकायत मिलने पर बीआरसी कार्यालय से औचक निरीक्षण किया गया था। तब भी शिक्षक विजयवार स्कूल से अनुपस्थित ही पाए गए। जिसकी रिपोर्ट वरिष्ठ स्तर पर भेज दी गई। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से उक्त शिक्षक अपनी मनमानी पर उतारू है।

इनका कहना है।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। मेरे पास अभी इस संबंध में कोई जानकारी बीआरसी कार्यालय से नहीं आई है। मामले के संबंध में शिकायत सही पाई जाती है, तो शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अश्विनी उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट