
निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर चले गए जांच अधिकारी
लालबर्रा। मुख्यालय के साईं ग्राम बकोड़ा में आबादी क्षेत्र से दूर बनाए जा रहे नाडेप निर्माण कार्य की जांच राजस्व अमले की कमी के कारण पूर्ण नहीं पाई है। शिकायत के बाद जनपद स्तर से गठित जांच अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण और पंचनामा तो बनाया। लेकिन निर्माण किस मद की भूमि में किया जा रहा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस कारण अब पटवारी के जांच प्रतिवेदन के बाद जांच पूर्ण होने और कोई निष्कर्स सामने आने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत बकोड़ा वार्ड 14 निवासी योगेंद्र तत्वेदी ने की है। इन्होंने नाडेप निर्माण अनियमितता व नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करवाए जाने के आरोप लगाए हैं। इन्होंने जनपद सीईओ चंदर सिंह मंडलोई से गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। शिकायत के आधार पर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद लालबर्रा ने दो सदस्यीय जांच दल गठित किया था। जिसके परिपालन में दो सदस्यीय दल में शामिल पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपालराव निकुरे एवं उपयंत्री जितेन्द्र भाकरे मंगलवार की दोपहर 12 बजें ग्राम पंचायत बकोड़ा पहुंचे थे। शिकायतकर्ता योगेंद्र कुमार तत्वेदी एवं सरपंच पुष्पा श्रीराम नागेश्वर, प्रभारी सचिव धर्मेंद्र ठाकरे के बारी-बारी से बयान दर्ज किए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर साईं मंदिर के समीप बालाघाट एवं वारासिवनी रोड पर निर्माणाधीन नाडेप का निरीक्षण कर सडक़ के बीच से 40 फीट की दुरी मापी गईं।
नहीं निकल पाया कोई निष्कर्स
बताया गया कि जांच दल ने स्थल निरीक्षण, बयान और पंचनामा कार्रवाई की। लेकिन निर्माणाधीन नाडेप किस मद की भूमि में बनाया जा रहा है, यह ज्ञात न होने के कारण जांच पूर्ण नहीं की है। जांच रिपोर्ट तैयार करने के पूर्व भूमि का मद जानने के लिए राजस्व विभाग की सहायता लिए जाने की जानकारी बताई जा रही है। पटवारी रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की पंचायत द्वारा किस मद की भूमि में नाडेप निर्माण किया गया है। वहीं उसका मद परिवर्तन करवाया गया है या नहीं।
वर्सन
हमने बकोड़ा पहुंचकर शिकायतकर्ता एवं सरपंच, सचिव के बयान लिए है। नाडेप स्थल निरीक्षण किया गया। भूमि का मद जानने राजस्व विभाग को सीईओ के माध्यम से पत्र लिखा जा रहा है। ताकि पटवारी के माध्यम से भूमि का मद प्राप्त हो सकें। इसके अलावा नाडेप निर्माण में व्यय की गईं राशि की जानकारी जुटाई जा रहीं हैं। इसके बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
गोपालराव निकुरे, जांच अधिकारी
Published on:
24 Jan 2024 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
