12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर चले गए जांच अधिकारी

जांच टीम में राजस्व अमला नहीं होने से पूरी नहीं हो पाई नाडेप निर्माण की जांचअब पटवारी की रिपोर्ट पर अटकी बकोड़ा में निर्मित नाडेप निर्माण की जांच

2 min read
Google source verification
निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर चले गए जांच अधिकारी

निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर चले गए जांच अधिकारी

लालबर्रा। मुख्यालय के साईं ग्राम बकोड़ा में आबादी क्षेत्र से दूर बनाए जा रहे नाडेप निर्माण कार्य की जांच राजस्व अमले की कमी के कारण पूर्ण नहीं पाई है। शिकायत के बाद जनपद स्तर से गठित जांच अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण और पंचनामा तो बनाया। लेकिन निर्माण किस मद की भूमि में किया जा रहा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस कारण अब पटवारी के जांच प्रतिवेदन के बाद जांच पूर्ण होने और कोई निष्कर्स सामने आने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत बकोड़ा वार्ड 14 निवासी योगेंद्र तत्वेदी ने की है। इन्होंने नाडेप निर्माण अनियमितता व नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करवाए जाने के आरोप लगाए हैं। इन्होंने जनपद सीईओ चंदर सिंह मंडलोई से गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। शिकायत के आधार पर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद लालबर्रा ने दो सदस्यीय जांच दल गठित किया था। जिसके परिपालन में दो सदस्यीय दल में शामिल पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपालराव निकुरे एवं उपयंत्री जितेन्द्र भाकरे मंगलवार की दोपहर 12 बजें ग्राम पंचायत बकोड़ा पहुंचे थे। शिकायतकर्ता योगेंद्र कुमार तत्वेदी एवं सरपंच पुष्पा श्रीराम नागेश्वर, प्रभारी सचिव धर्मेंद्र ठाकरे के बारी-बारी से बयान दर्ज किए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर साईं मंदिर के समीप बालाघाट एवं वारासिवनी रोड पर निर्माणाधीन नाडेप का निरीक्षण कर सडक़ के बीच से 40 फीट की दुरी मापी गईं।
नहीं निकल पाया कोई निष्कर्स
बताया गया कि जांच दल ने स्थल निरीक्षण, बयान और पंचनामा कार्रवाई की। लेकिन निर्माणाधीन नाडेप किस मद की भूमि में बनाया जा रहा है, यह ज्ञात न होने के कारण जांच पूर्ण नहीं की है। जांच रिपोर्ट तैयार करने के पूर्व भूमि का मद जानने के लिए राजस्व विभाग की सहायता लिए जाने की जानकारी बताई जा रही है। पटवारी रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की पंचायत द्वारा किस मद की भूमि में नाडेप निर्माण किया गया है। वहीं उसका मद परिवर्तन करवाया गया है या नहीं।
वर्सन
हमने बकोड़ा पहुंचकर शिकायतकर्ता एवं सरपंच, सचिव के बयान लिए है। नाडेप स्थल निरीक्षण किया गया। भूमि का मद जानने राजस्व विभाग को सीईओ के माध्यम से पत्र लिखा जा रहा है। ताकि पटवारी के माध्यम से भूमि का मद प्राप्त हो सकें। इसके अलावा नाडेप निर्माण में व्यय की गईं राशि की जानकारी जुटाई जा रहीं हैं। इसके बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
गोपालराव निकुरे, जांच अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।