13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिवसीय जीवन कौशल उमंग कार्यशाला का हुआ समापन

स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल बिरसा में तीन दिवसीय जीवन कौशल उमंग कार्यशाला का समापन 21 अगस्त को हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
तीन दिवसीय जीवन कौशल उमंग कार्यशाला का हुआ समापन

तीन दिवसीय जीवन कौशल उमंग कार्यशाला का हुआ समापन

बालाघाट. स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल बिरसा में तीन दिवसीय जीवन कौशल उमंग कार्यशाला का समापन 21 अगस्त को हुआ। कार्यशाला में संस्था के प्राचार्य ललीत मिश्रा के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर संतोष उपाध्याय, कुलदीप कटरे, युगेश वराड़े द्वारा हाईस्कूल के 27 व हायर सेकेण्डरी स्कूल के 27 कुल 54 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
इस संबंध में उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा चलाया जा रहा जीवन कौशल उमंग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों का मनोविज्ञान मजबूत बनाने प्रशिक्षण दिया गया। वहीं मास्टर ट्रेनर उपाध्याय ने बताया कि 10 वर्ष से 19 वर्ष की उम्र किशोरावस्था की होती है। विद्यार्थियों का ये उम्र संक्रमण काल होता है। जिसमें छात्रों के दिमाग में चल रहे अंतरद्वंद, मानसिक हताशा, निराशा से ग्रसित विद्यार्थियों को पहचानना है। ऐसे विद्यार्थियों से बात कर उनकी गतिविधियों व परेशानियों को जानकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित जीवन के 10 कौशल स्व-जागरूकता, समानुभूति, संवाद, कौशल, अंर्तव्यक्तित्व, संबंध समालोचनात्मक, चिंतन, समस्या समाधान, निर्णय लेना, तनाव का सामना करने की समझ विकसित कर विद्यार्थियों को जागरूक करना है। जिससे विद्यार्थियों में जीवन जीने की कला व उमंग का संचार हो सकें।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी प्रशिक्षण के दौरान सीखे अपने अुनभव बताया। कार्यशाला का समापन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि देकर किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।