बालाघाट

जिला अस्पताल में जन्मी एक साथ तीन बालिका

अस्पताल के स्टाफ ने कराया सामान्य प्रसव

less than 1 minute read
Sep 26, 2022
जिला अस्पताल में जन्मी एक साथ तीन बालिका

बालाघाट. शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल बालाघाट में 25 सितंबर की रात्रि में लांजी की एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। अस्पताल के स्टाफ ने महिला का सामान्य प्रसव कराया है और तीनों बच्चे एवं जन्म देने वाली माता स्वस्थ है।
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय धबड़घाव ने बताया कि रात्रि 9.45 बजे अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ है। वार्ड 11 लांजी की रहने वाले प्रसूता निलेश्वरी पति महेंद्र नाकतोड़े (25) को प्रसव कराने के लिए लाया गया था। स्टाफ ने इस महिला का सामान्य प्रसव कराया है। जिला अस्पताल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
डॉ धबडग़ांव ने बताया कि एक साथ जन्में तीन बच्चों में तीनों बालिकाए हैं। इनमें से प्रथम बच्चे का वजन 2 किलोग्राम, दूसरे का 1.5 किलोग्राम एवं तीसरे बच्चे का वजन 1.3 किलोग्राम है। तीनों बच्चे एवं प्रसूता पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
इस प्रसव को कराने में मुख्य रूप से नर्सिंग ऑफिसर शीला पटले, गीता हरिनखेड़े, रीना पारधी, राजकुमारी नागेश्वर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। ऐसे प्रकरणों में प्राय सिजेरियन आपरेशन करना पड़ता है। लेकिन नर्सिंग आफिसर्स ने अपने अनुभव एवं दृढ़ विश्वास की बदौलत सामान्य प्रसव के माध्यम से तीनों बच्चों का जन्म कराने में कामयाबी हासिल की है।

Published on:
26 Sept 2022 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर