tiger attack: जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ रहे युवक पर टाइगर ने किया हमला और कुछ ही देर में युवक के कमर से नीचे का हिस्सा चबा गया...।
tiger attack: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक आदमखोर बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली। बाघ ने हमला करने के बाद युवक के शरीर का आधा हिस्सा कुछ ही देर में खा लिया। घटना कटंगी वन परिक्षत्र के कछार गांव के पास के जंगल की है जहां इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की।
दक्षिण वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत पाडरपानी बीट में बसे ग्राम पंचायत जमुनिया के कछार में तेंदूपत्ता तोड़ने गए 33 साल के अदन सिंह भलावे को बाघ (टाइगर) ने अपना शिकार बना डाला। शुक्रवार की सुबह अदन सिंह गांव के दूसरे लोगों के साथ जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए गा था और इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अदन सिंह का शिकार करने के बाद बाघ कुछ ही देर में उसके शरीर का आधा हिस्सा खा गया। जैसे ही बाघ ने अदन सिंह पर हमला किया तो बाघ की दहाड़ और चीख पुकार सुन बाकी लोग अपनी जान बचाकर भाग गए थे। ग्रामीणों ने बाघ के द्वारा युवक का शिकार किए जाने की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।