12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेलवे एप्रोच रोड पर फंसा वाहन लगा जाम

छतेरा और सेलवा जाने वाले राहगीरों को हुई परेशानी

2 min read
Google source verification
jam

रेलवे एप्रोच रोड पर फंसा वाहन लगा जाम

कटंगी। कटंगी से छतेरा-सेलवा की ओर जाने वाले रेलवे के जर्जर एप्रोच मार्ग पर शनिवार की शाम करीब 4 बजे एक डंपर वाहन गढ्डे में बुरी तरह से फंस गया। जिससे इस मार्ग पर करीब 3 घंटे तक जाम की स्थिती बनी रही। रेलवे फाटक से लेकर छतेरा में बड़े वाहनों की कतार लग गई। कई बड़े वाहन मजबूरी में वापस लौट गए। जाम के कारण यात्रियों और स्कूल से घर लौटने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूली वाहन चालकों ने बच्चों के परिजनों को सूचना देकर रेलवे क्रांसिग के पास से बच्चों को घर लेकर जाने का आग्रह किया। जाम की वजह से बच्चों को मजबूरी में अपने कंधों पर साईकिल लादकर रेल की पटरियां पार करनी पड़ी। जबकि अन्य वाहन जो इस मार्ग पर अपना चारपहिया वाहन वापस लौटा रहे थे ऐसे वाहन भी सड़क किनारे के दलदल में फंस गए। रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला एप्रोच मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है। काफी समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि रेल यात्रियों एवं स्थानीय निवासियों के द्वारा सांसद एवं रेल अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र ही सड़क निर्माण कराने की मांग की गई। इसके बाद आश्वासन तो मिला लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं किया गया है। गत दिनों बहुजन समाज पार्टी ने अंडरब्रिज निर्माण के साथ ही इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तब रेल अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा। बहरहाल, इस मार्ग पर भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही से बड़े-बड़े जानलेवा गढ्डे हो चुके हैं। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस एप्रोच रोड की बर्बाद करने में प्रशासनिक अधिकारियों का सबसे बड़ा हाथ है। इन्हीं के आदेश पर सिनेमा चौक में पुलिया निर्माण के लिए इस सड़क को डायवर्ट मार्ग बनाकर बड़े वाहन चलाए गए। लेकिन पुलिया निर्माण होने के बाद इस मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई गई। ज्ञात हो इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांव के बच्चें स्कूल तथा मजदूर रोजी-रोटी की तलाश करते हुए शहर तक आते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।