13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान में शहरी क्षेत्र पिछड़ा, आदिवासी अंचल रहा आगे

बिरसा विकासखंड में सर्वाधिक तो बालाघाट में कम हुआ मतदानजिले में तीन विकासखंडों के लिए शंातिपूर्वक हुआ मतदानजिले के तीनों विकाखंड में 80 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान

3 min read
Google source verification
मतदान में शहरी क्षेत्र पिछड़ा, आदिवासी अंचल रहा आगे

मतदान में शहरी क्षेत्र पिछड़ा, आदिवासी अंचल रहा आगे

बालाघाट. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय व अंतिम चरण के लिए हुए मतदान में शहरी क्षेत्र पिछड़ गया। जबकि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साह के साथ न केवल मतदान किया। बल्कि तृतीय चरण में मतदान में आगे भी रहा। बिरसा विखं में समाचार लिखे जाने तक 81.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिले के तीनों ही विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा में नियत समय दोपहर 3 बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछेक मतदान केन्द्रों में नियत समय 3 बजे के बाद भी मतदान जारी था। जिससे जिले के तीनों ही विकासखंड में करीब 80 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर, मतदान के बाद ही केन्द्रों में मतगणना का कार्य जारी था। जिसके रुझान आना भी शुरू हो गए थे।
जानकारी के अनुसार मतदान के लिए निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक जिले के तीन विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा के ग्रामों में जो मतदाता 3 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंच गए थे, उन्हें मतदान करने के लिए पर्ची बांटी गई। दोपहर 3 बजे के बाद लालबर्रा विकासखंड के 107 मतदान केन्द्रों पर 7464 पर्चियां वितरित की गई है। जिन लोगों को पर्ची दी गई उन सभी लोगों से मतदान कराया जाएगा। सम्पूर्ण मतदान समाप्त होने के बाद तृतीय चरण के पंचायत निर्वाचन में जिले के तीन विकासखंड में 80 प्रतिशत के लगभग मतदान होने का अनुमान है। जिले के तीनों विकासखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या विवाद की सूचना नहीं है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं में रहा उत्साह
जिले के बिरसा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में भी ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। मछुरदा, सोनगुड्डा, डाबरी, पितकोना, सुरंदवाही, रघोली, सालेटकरी, अडोरी, चिलोरा, चौरिया के मतदान केन्द्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के पुरुष व महिला मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतारें देखी गई। महिलाओं ने भी मतदान के प्रति अच्छा उत्साह दिखाकर मतदान किया।
पानी का इंतजाम भी नहीं करा पाया सचिव, निलंबित
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्राम कुम्हारी के हायर सेकेंडरी स्कूल भवन में बनाए गए तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्हें अव्यवस्था नजर आई। महिला मतदाताओं को बैठने के लिए सचिव लालजी दमाहे द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। मतदाताओं के लिए पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं किया गया था। मतदान केन्द्र में सुरक्षा के लिए तैनात जवान ने बताया कि सचिव को रात में भी बताया गया कि पानी का इंतजाम करा दें। लेकिन सचिव द्वारा सुबह तक मतदान केन्द्र में पानी का इंतजाम नहीं किया गया था। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस लापरवाही पर ग्राम पंचायत कुम्हारी के सचिव लालजी दमाहे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
मतदान अधिकारी क्रमांक 3 हुआ बेहोश
बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम आमगांव के मतदान दल के सदस्य मतदान अधिकारी क्रमांक 3 महेश मेहरबान का सुबह स्वास्थ्य खराब होने पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर महेश मेहरबान को जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपचार के लिए लेकर आए और उसे भर्ती कराया गया। महेश मेहरबान का ब्लड प्रेशर कम होने के कारण उसे चक्कर आ गया था। उपचार के बाद उसकी स्थिति ठीक है। आमगांव के मतदान दल में रिजर्व से एक कर्मचारी देकर मतदान की व्यवस्था बनाई गई।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रखी सीसीटीवी कैमरे से रखी निगरानी
लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र के रुप में चिन्हित ग्राम गर्रा, कनकी, बेहरई, रानीकुठार, चंदपुरी के मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी गई। हालंाकि, इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति नहीं हुई। मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया।
चौरिया में सबसे पहले हुआ मतदान, मतगणना
बिरसा विकासखंड के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत चौरिया में मतदान और मतगणना का कार्य सबसे पहले हुआ। इस मतदान केन्द्र के बूथ क्रमांक 194 का मतदान दल मतगणना समाप्त करने के बाद बिरसा विकासखंड मुख्यालय सकुशल पहुंच गया।
कलेक्टर ने बालाघाट, लालबर्रा विखं का लिया जायजा
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 8 जुलाई को बालाघाट व लालबर्रा विकासखंड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान की स्थिति का जायजा लिया और मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की। कलेक्टर डॉ मिश्रा सबसे पहले बालाघाट विकासखंड के ग्राम भटेरा पहुंचे थे। उसके बाद वे ग्राम खैरी, कुम्हारी, धापेवाड़ा, आमगांव, समनापुर, मगरदर्रा के केन्द्रों का जायजा लिया। इसी तरह लालबर्रा विकासखंड के ग्राम ददिया, खामघाट, मुरझड़, मोहगांव (धपेरा), बेहरई, कनकी, गर्रा के मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान की व्यवस्था का जायजा लिया। जिन केन्द्रों पर मतदान की गति धीमी थी, वहां के पीठासीन अधिकारियों को मतदान में तेजी लाने के निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।