
waraseoni nagriya Nikay chunav result : नगर पालिका परिषद वारासिवनी में निर्दलीयों का कब्जा
बालाघाट. नगर पालिका परिषद वारासिवनी के नगर सरकार के लिए मतों की गणना पूरी हो चुकी है। प्रारंभिक रुझान के अनुसार नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 वार्डों में से 10 वार्डों में निर्दलीय पार्षदों का कब्जा हो गया है। जबकि भाजपा के पांच पार्षद चुनाव जीते हैं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। हालांकि, विजयी पार्षदों की घोषणा होना शेष है। मतगणना का कार्य शंकर साव पटेल कॉलेज वारासिवनी में सुबह 9 बजे से किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को हुई मतगणना के अनुसार
वार्ड क्रमांक 1 से प्रीती शिव निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 2 से मदनलाल धार्मिक निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 3 से रुख्मनी बिसेन भाजपा
वार्ड क्रमांक 4 से पवन धुर्वे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 5 से सुनील जायसवाल निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 6 से आलोक खरे भाजपा
वार्ड क्रमांक 7 से ललित ठाकरे भाजपा
वार्ड क्रमांक 8 से धर्मेंद्र जोशी निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 9 से प्रवीण डोंगरे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 10 से संदीप मिस्रा निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 11 से मोनू लिमजे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 12 से मनोज दादरे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 13 से दीपा प्रवीण रुसिया भाजपा
वार्ड क्रमांक 14 से विक्की ऐडे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 15 से आशुतोष मोहड भाजपा ने जीत हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद वारासिवनी में 15 वार्ड के लिए 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 32 मतदान केन्द्र में 6 जुलाई को 69.9 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें 10791 पुरुष मतदाताओं में से 7837 और 11655 महिला मतदाताओं में से 7844 ने ही मतदान में हिस्सा लिया था। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 17 जुलाई को शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में सुबह 9 बजे से हुई। मतगणना का कार्य पूरा हो चुका है।
Published on:
17 Jul 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
