13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

waraseoni nagriya Nikay chunav result : नगर पालिका परिषद वारासिवनी में निर्दलीयों का कब्जा

कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा भी 5 सीट पर अटकी15 वार्ड में से 10 निर्दलीय जायसवाल समर्थक चुनाव जीते

less than 1 minute read
Google source verification
waraseoni nagriya Nikay chunav result : नगर पालिका परिषद वारासिवनी में निर्दलीयों का कब्जा

waraseoni nagriya Nikay chunav result : नगर पालिका परिषद वारासिवनी में निर्दलीयों का कब्जा

बालाघाट. नगर पालिका परिषद वारासिवनी के नगर सरकार के लिए मतों की गणना पूरी हो चुकी है। प्रारंभिक रुझान के अनुसार नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 वार्डों में से 10 वार्डों में निर्दलीय पार्षदों का कब्जा हो गया है। जबकि भाजपा के पांच पार्षद चुनाव जीते हैं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। हालांकि, विजयी पार्षदों की घोषणा होना शेष है। मतगणना का कार्य शंकर साव पटेल कॉलेज वारासिवनी में सुबह 9 बजे से किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को हुई मतगणना के अनुसार
वार्ड क्रमांक 1 से प्रीती शिव निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 2 से मदनलाल धार्मिक निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 3 से रुख्मनी बिसेन भाजपा
वार्ड क्रमांक 4 से पवन धुर्वे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 5 से सुनील जायसवाल निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 6 से आलोक खरे भाजपा
वार्ड क्रमांक 7 से ललित ठाकरे भाजपा
वार्ड क्रमांक 8 से धर्मेंद्र जोशी निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 9 से प्रवीण डोंगरे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 10 से संदीप मिस्रा निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 11 से मोनू लिमजे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 12 से मनोज दादरे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 13 से दीपा प्रवीण रुसिया भाजपा
वार्ड क्रमांक 14 से विक्की ऐडे निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 15 से आशुतोष मोहड भाजपा ने जीत हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद वारासिवनी में 15 वार्ड के लिए 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 32 मतदान केन्द्र में 6 जुलाई को 69.9 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें 10791 पुरुष मतदाताओं में से 7837 और 11655 महिला मतदाताओं में से 7844 ने ही मतदान में हिस्सा लिया था। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 17 जुलाई को शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में सुबह 9 बजे से हुई। मतगणना का कार्य पूरा हो चुका है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।