
विद्युत विभाग ने क्यों काटी पूरे गांव की बिजली, पढ़े पूरी खबर
बालाघाट. बिजली बिल जमा नहीं किए जाने पर विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काट दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात्रि बालाघाट-समनापुर राज्यमार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बिजली बहाल किए जाने की मांग की। इधर, ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाईश दी। प्रदर्शन को बंद कराया। वहीं विद्युत विभाग द्वारा बाद में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। मामला ग्राम पंचायत आमगांव का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आमगांव के अंतर्गत ३१८ विद्युत उपभोक्ता है। जिसमें से २५४ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है। इन उपभोक्ताओं पर करीब ७ लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। समय पर बिजली बिल जमा नहीं किए जाने के चलते विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काट दी गई थी। जिससे लोगों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने इसके खिलाफ विश्रामपुर और आमगांव के मध्य सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणो का यह प्रदर्शन रात्रि करीबन १० बजे तक चलते रहा। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर प्रदर्शन समाप्त करने का आव्हान किया। लेकिन ग्रामीण बिजली बाहल किए जाने की मांग पर अड़े थे। इस प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विद्युत विभाग द्वारा उन घरों की बिजली काटे, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है। पूरे गांव की बिजली काटना न्यायोचित नहीं है। मौजूदा समय में दसवीं-बारहवीं की वार्षिक परीक्षा शुरू है। ऐसे में बिजली काटा जाना न्यायसंगत नहीं है। हालांकि, बाद में विभाग द्वारा बिजली बहाल की, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
Published on:
26 Feb 2022 10:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
