
बलिया में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर है। अब इस जिले में साप्ताहिक अवकाश की योजना बनाई गई है, जिससे पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ समय बिता सकें या खुद को आराम दे सकें। यह पहल उनके मानसिक दबाव को कम करने और कार्यक्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
अधिकारियों ने साप्ताहिक अवकाश के लिए एक रोस्टर तैयार किया है। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को सात समूहों में बांटा जाएगा और हर समूह को एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। अवकाश के दौरान पुलिसकर्मियों से किसी भी प्रकार का राजकीय कार्य नहीं लिया जाएगा। हालांकि शर्त यह है कि पुलिसकर्मी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और किसी आपात स्थिति में ड्यूटी पर बुलाए जा सकते हैं।
एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि बलिया जिले में इस योजना की शुरुआत फेफना थाने से की गई है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलेगा जिससे उनके तनाव को कम करने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इसे अन्य थानों में भी लागू किया जा सकता है।
Updated on:
15 Dec 2024 07:45 pm
Published on:
15 Dec 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
