29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया ने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर लिया था: CM योगी

UP Nikay Chunav: योगी आदित्यनाथ ने बलिया में कहा कि ये जिला तो हमेशा से आगे रहा है। आजादी भी देश से पहले मिल गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Adityanath

बलिया में सीएम ने कहा कि आज ये जिला विकास की राह पर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को निकाय चुनाव प्रचार के लिए बरेली पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कानून व्यवस्था प्रदेश की बड़ी परेशानी थी। हर ओर माफिया सक्रिय थे, आज ये सब माफिया जेल में हैं।


बलिया को तो आजादी भी 1942 में मिल गई थी
योगी आदित्यनाथ ने बलिया में कहा, "देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन बलिया ने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर लिया था। बलिया के ये तेवर हमेशा से रहे हैं।"

सीएम ने कहा कि बलिया के विकास को शरारत के तहत बाधित करने का प्रयास किया गया। बलिया के लोगों को अपनी निर्भीकता और क्रांतिकारी विचारों के कारण इसकी कीमत चुकानी पड़ी। आज बलिया अपनी कीमत ब्याज सहित वसूली कर रहा है।


दुनिया में हो रहा भारत का नाम
सीएम ने कहा कि आज मोदी जी दुनिया में संकट मोचक के रूप में जाने जाते हैं। अभी सूडान में भीषण खून-खराबा हो रहा है इससे पहले दुनिया कुछ उपाय करती। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी और उसमें से आजमगढ़ के कुछ लोग सूडान से सुरिक्षत वापस आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: 'चंद्रशेखर आपके साथ दलित नहीं...' सवाल होते ही अखिलेश ने छीना माइक तो रावण ने वापस खींचा, बोले- जवाब दूंगा

Story Loader