31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के अब्दुलपुर मदारी का नाम अब होगा हनुमंतनगर!, जानिये किस जिले में है

मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब इसका है अगला नंबर।

less than 1 minute read
Google source verification
Muslim

मुस्लिम

बलिया . यूपी में योगी सरकार के आने के बाद अब शहरों के नाम बदलने का चलन शुरू हो गया है। उन जिलों और शहरों के नाम बदले जा रहे हैं जिनके मुस्लिम नाम हैं। इसकी शुरुआत खुद योगी आदित्यनाथ ने आते ही मुगलसराय का नाम बदलने की घोषणा से कर दी। विरोध हुआ पर सरकार फैसले पर अडिग रही और मुगलसराय का नमा बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर कर दिया। इसके बाद इलहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया। फिर छोटी दीपावली के मौके पर अयोध्या में फैजाबाद जिले क नाम बदलकर अयोध्या रखने का ऐलान कर दिया। इस क्रम में यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की चर्चा हो रही है। इसी चर्चा के बीच अब यूपी के अब्दुलपुर मदारी का नाम बदलकर हनुमंत नगर होने जा रहा है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक इसके लिये प्रस्ताव योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है, वहां से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

अब्दुलपुर मदारी बलिया जिले के नगरा ब्लॉक का गांव है। इस गावं का नाम अब्दुलपुरमदारी चला आ रहा है। अब नाम बदलने की चली बयार इस गांव में भी पहुंच गयी। दावा किया जा रहा है कि प्रधान सुगसागर सिंह ने ग्रामीणों की खुली बैठक कर उसमें चर्चा की, जिसके बाद गांव का नाम अब्दुलपुर मदारी से बदलकर हनुमंतनगर करने पर सहमति बन गयी। कहा जा रहा है कि क्षेत्रिय विधायक के जरिये प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि गांव का नाम बदले जाने की खबर के बाद लोगों में उत्साह है।

By Amit Kumar

Story Loader