14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दल्ली एक्सप्रेस बंद नहीं करें, बिलासपुर तक चलाएं

दल्ली से रायपुर तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की कमी बताकर बंद करने की संभावना को देखते हुए

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Dec 10, 2015

big game of Railway

train ticket selling an adopted New RIGHT

बालोद.
दल्ली से रायपुर तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की कमी बताकर बंद करने की संभावना को देखते हुए अनाज किराना व्यापारी संघ ने डीआरएम रायपुर को पत्र लिखकर इसके संचालन में सुधार कर इसे बिलासपुर कोरबा तक चलाये जाने की मांग की है।


सांसद की बात को अनदेखा कर रहा है रेलवे

रायपुर मंडल के डीआरएम राहुल गौतम को लिखे पत्र में संघ अध्यक्ष शंकरलाल कुकरेजा ने कहा है कि सप्ताह में तीन दिन दल्लीराजहरा से रायपुर आवागमन करने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की कमी का हवाला देकर इस ट्रेन को बंद करने का प्रस्ताव रेलवे द्वारा जोनल अधिकारी को भेजा गया है जो कि अनुचित है। वर्तमान में दल्लीराजहरा स्टेशन से रावघाट व जगदलपुर तक रेलमार्ग का विस्तारीकरण चल रहा है। इसके बावजूद इस क्षेत्र में दी गई रेल सुविधाओं को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेंडी ने दल्लीराजहरा से रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में सुधार करते हुए सप्ताह में तीन दिन के बजाय इसे प्रतिदिन बिलासपुर कोरबा तक विस्तार करने की बात संसद में प्रमुखता से उठाई थी जिसे रेल प्रशासन अनदेखा कर रहा है।


एक्सप्रेस से सस्ता है लोकल

जानकारी के अनुसार दल्ली व रायपुर के बीच एक्सप्रेस के अलावा एक लोकल ट्रेन चलती है। लोकल में यात्रियों की भीड़ रहती है। खड़ा होने के लिए जगह नहीं मिलती। जबकि एक्सप्रेस ट्रेन में किराया अधिक होने के बाद रायपुर देर से पहुंचती है इसलिए ज्यादातर यात्री लोकल में जाना पसंद करते हैं। एक्पसप्रेस मंगलवार, बुध व गुरुवार तीन दिन चलती है। लोकल में 20 रुपए, तो एक्सप्रेस में 50 रुपए किराया है। लोकल सुबह ६ बजे रवाना होती है और साढ़े तीन घंटे में रायपुर पहुंचा देती है। एक्सप्रेस सुबह 8 बजे निकलती है और रायपुर दोपहर 12-12.30 बजे अर्थात 4 साढ़े चार घंटे बाद पहुंचती है।


आय बढ़ाने के लिए बिलासपुर तक चलाने की मांग

उन्होंने संघ की ओर से मांग करते हुए कहा कि दल्लीराजहरा से रायपुर एक्सपे्रस में सफर करने वाले यात्रियों को रायपुर पहुंचने और यहां वापस आने में लोकल डेमू ट्रेन से भी अधिक समय लग जाता है। इस अधिक समय को कम करने के लिए उचित कदम उठाने, राजहरा में टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने, ट्रेन में टिकट निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन चेकिंग करने तथा एक्सप्रेस ट्रेन को बिलासपुर कोरबा तक बढ़ाकर चलाने की मांग की गई है। इससे यात्रियों को रायपुर व दुर्ग में ट्रेन बदलनीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें

image