जानकारी के अनुसार दल्ली व रायपुर के बीच एक्सप्रेस के अलावा एक लोकल ट्रेन चलती है। लोकल में यात्रियों की भीड़ रहती है। खड़ा होने के लिए जगह नहीं मिलती। जबकि एक्सप्रेस ट्रेन में किराया अधिक होने के बाद रायपुर देर से पहुंचती है इसलिए ज्यादातर यात्री लोकल में जाना पसंद करते हैं। एक्पसप्रेस मंगलवार, बुध व गुरुवार तीन दिन चलती है। लोकल में 20 रुपए, तो एक्सप्रेस में 50 रुपए किराया है। लोकल सुबह ६ बजे रवाना होती है और साढ़े तीन घंटे में रायपुर पहुंचा देती है। एक्सप्रेस सुबह 8 बजे निकलती है और रायपुर दोपहर 12-12.30 बजे अर्थात 4 साढ़े चार घंटे बाद पहुंचती है।