
बिच्छू काटने से मासूम की मौत, बेटी की याद में माता-पिता ने लगाया पेड़, लोगों को जागरूक करने हर साल बांटते हैं पंपलेट
बालोद. जिला मुख्यालय के संजय नगर निवासी शैलेन्द्र शर्मा की 8 साल की बेटी प्रगति शर्मा की 5 साल पहले आज ही के दिन बिच्छू काटने से मौत हो गई थी। बेटी की याद में एक मठ बनाया है, जहां पौधरोपण किया, जो आज एक पेड़ बन गया है। हर साल उसके जन्मदिन पर पेड़ को बेटी मानकर पूजा करते हंै। पुण्यतिथि पर अपनी बेटी को श्रद्धांजलि भी देते है।
देखकर पहने जूते
प्रगति सुबह स्कूल जाने तैयार हो गई थी। जूती पहनी तो उसमें बिच्छू था, उसके पैर को काट लिया। तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना से आहत माता-पिता ने इस तरह की घटना और किसी के घर न हो। इसलिए हर साल वर्षा ऋतु में लोगों को जागरूक करने पंपलेट दुकान, अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर बांट रहे हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि जूते देखकर पहनें और घर में साफ-सफाई रखें।
बेटी की याद में रोपते हैं पौधा
शर्मा दंपती ने अपनी बेटी प्रगति की याद में मंगलवार को पौधरोपण किया। इससे पहले भी उन्होंने विभिन्न जगह पौधरोपण किया था। जो पेड़ बन गए है। 27 जुलाई को ही प्रगति की मौत बिच्छू के काटने से हुई थी। प्रगति के पिता शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की मौत बिच्छू काटने से हो गई। लेकिन मैं नहीं चाहता बिच्छू काटने से किसी और की मौत हो। इसलिए इसके इलाज के लिए वैक्सीन जिले में उपलब्ध कराने की मांग कर रहा हूं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को पत्र लिखा है।
कई बार राज्य सरकार, स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखा है। जिला व अन्य अस्पताल में बिच्छू काटने के 17 मामले सामने आए हैं। उनका समय रहते इलाज उपचार किया गया। जानकारों के मुताबिक बिच्छू काटने से मौत भी हो जाती है। इसलिए झाड़ फूंक के चक्कर में न रहें बल्कि त्वरित इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं।
जगह-जगह चिपका रहे जागरुकता पंपलेट
शर्मा दंपती जिला अस्पताल, पान ठेले, दुकान व स्कूलों में भी पंपलेट बांटा है। अपनी बेटी के नाम से लोगों से अपील की है कि जूते जरा देखकर पहने, घर में साफ -सफाई रखें। गंदगी से जूते में बिच्छू व जहरीले कीड़े हो सकते हैं।
Published on:
28 Jul 2021 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
