13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए की खुशियां मनाते जा रहे थे सगे भाई, बीच रास्ते हो गए एक दूसरे से हमेशा के लिए जुदा

दुर्ग स्टेट हाईवे पर ग्राम नेवारीखुर्द के पास दो सगे भाई ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जहां एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Jan 02, 2018

patrika

बालोद. सोमवार शाम 7 बजे बालोद दुर्ग स्टेट हाईवे पर ग्राम नेवारीखुर्द के पास दो सगे भाई ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जहां एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरे भाई को आपातकालीन सेवा के अभाव में पुलिस जीप से जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया गया।

दूसरे भाई की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, वहीं जिला अस्पताल में स्टॉफ की कमी भी देखी गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल लाकर स्वयं सहयोग देते रहे। बालोद दुर्ग स्टेट हाइवे में ग्राम नेवारीकला में हुई दुर्घटना में राकेश कुमार तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई राकेश को 102 व 108 सुविधाओं के बंद होने के चलते देर से उपचार मिला। दोनो सगे भाई वाहन क्रमांक सीजी 07, एएच 2408 से दुर्ग की ओर जा रहे थे।

भिलाई सेक्टर 7 के हैं निवासी
जानकारी अनुसार दोनों सगे भाई सेक्टर 7 भिलाई सड़क नंबर 21 के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से घटना स्थल पर तनातनी की स्थिति बनी रही। 102 और 108 आपातकाल सेवाओं को लगातार आसपास के ग्रामीण फोन लगा रहे थे, परंतु समय पर कोई उपचार नहीं मिल पाया, फिर बालोद पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल लाया गया। यहां जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बताया स्थिति काफी गंभीर है। हाथ और पैर की हड्डियां टूट चुकी हैं, वहीं परिजनों के अभाव में समय पर रेफर नहीं किया जा सका।

पैदल यात्री को मारी ठोंकर
नशे में धुत्त एक मोटरसाइकिल चालक ने सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्री को ठोकर मार दी। सूचना के आधे घंटे बाद भी संजीवनी 108 नहीं पहुंची, तो पत्रिका की टीम ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई। यह घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है।

जिला मुख्यालय के गंजपारा दुर्गा मंदिर की है जहां एक मोटरसाइकिल चालक रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्री को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं पैदल यात्री का पैर टूट गया।

अनियंत्रित हो गया
जानकारी के मुताबिक खिलेश्वर कुमार 25 साल निवासी धरमपुरा जो शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर लगभग 20 फीट फिसल गया और सड़क किनारे चल रहे अर्जुन कुमार (26) को ठोकर मार दिया, जिससे अर्जुन का पैर टूट गया। खिलेश्वर के चेहरे और सिर पर चोट आई है, पर अर्जुन को ज्यादा चोट लगने पर उसे रेफर किया गया।