गुंडरदेही नगर में चल रहे नाली निर्माण पर ठेकेदार को कई प्रकार की समस्या आ रही है। राजनीतिक दबाव के चलते बस स्टैंड के पास छोटे दुकानदारों की दुकान खाली करवा दी गई और तिरछी नाली बनवा दी गई है। लेकिन शशि ज्वेलर्स से धमतरी चौक तक पुरानी नाली निर्माण से लगी हुई पाइपलाइन के कारण 800 मीटर तक नाली निर्माण रुक सकता है।
बालोद/गुंडरदेही. नगर में चल रहे नाली निर्माण पर ठेकेदार को कई प्रकार की समस्या आ रही है। राजनीतिक दबाव के चलते बस स्टैंड के पास छोटे दुकानदारों की दुकान खाली करवा दी गई और तिरछी नाली बनवा दी गई है। लेकिन शशि ज्वेलर्स से धमतरी चौक तक पुरानी नाली निर्माण से लगी हुई पाइपलाइन के कारण 800 मीटर तक नाली निर्माण रुक सकता है। जब तक नगर पंचायत पीडब्ल्यूडी पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं करेगी, तब तक ठेकेदार कार्य बंद रखेंगे। अभी भी व्यापारी असमंजस में हैं। कितनी मीटर सड़क चौड़ी होगी और कहां तक कार्य होगा। मामले में वेदांत कस्ट्रक्शन के संचालक नीरज गांधी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि विभाग जैसा निर्माण करने बोलेगा, वैसा काम करेंगे।
मार्किंग के आधार पर नहीं किया जा रहा है निर्माण
निर्माण स्थल पर ठेकेदार के मुंशी एवं उनके कर्मचारियों को किसी प्रकार की पुलिस की सुरक्षा नहीं है और ना ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की उपस्थिति है। मार्किंग के आधार पर दुकानदार ठेकेदार को काम करने नहीं दे रहे हैं। आड़ी तिरछी नाली बन रही है। भविष्य में नगर पंचायत के रहवासियों के लिए परेशानी हो सकती है। वैसे भी बस स्टैंड के पास अधिकांश कब्जाधारी है।
विश्राम गृह से बस स्टैंड तक निर्माण में उत्पन्न कर रहे बाधा
विश्राम गृह से बस स्टैंड तक अवैध कब्जे को नगर पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी के संरक्षण देने के कारण लोग नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। नाली निर्माण के बाद अवैध कब्जाधारी नाली के बाहर दुकान लगाएंगे या उनका व्यवस्थापन किया जाएगा। ठेकेदार के मुंशी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की मार्किंग के अनुसार हम खुदाई कर रहे थे तो दुकानदार दुव्र्यवहार करते हैं।
तत्काल चेक करवाता हूं
पीडब्ल्यूडी एसडीओ एसके गोटी ने कहा मैं तत्काल चेक करवाता हूं कि कहां पर मार्किंग के अनुसार नाली निर्माण नहीं हो रहा है।