25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 के एक नोट के बदले दिया करते थे 300 रूपए, फिर होती थी मौज

अंग्रेजी शराब दुकान में बुधवार रात नकली नोट खपा रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
fake note

बलौदाबाजार. नगर के रिसदा रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में बुधवार रात नकली नोट खपा रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान युवक ने नकली नोट दूसरे व्यक्ति से मिलने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक नकली नोट लाने और खपाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पांच आरोपियों के पास से पुलिस ने 100-100 रुपए के 60 कुल 6000 रुपए जब्त किए। आरोपियों ने बताया कि 100 रुपए के एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट यानि 300 मिलते हैं। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हे न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हे उपजेल दाखिल कर दिया गया है।

सोमनाथ ने पूछताछ के दौरान नकली नोट प्रेम नवरंगे निवासी खोरसी नाला पनगांव से प्राप्त होना और घर में और भी नोट रखा होना बताया। सोमनाथ ने प्रेम नवरंगे और रामचरण खूंटे निवासी रिसदा दोनों से नकली नोट देना बताया। पुलिस टीम द्वारा रात में ही सोमनाथ के घर से 10 नकली नोट 100-100 रुपए के जब्त किए। नवरंगे से पूछताछ करने पर आरोपी ने जेब से 2500 रुपए के नकली नोट पेश किए।

धर्मेन्द्र टुंडे ने नकली नोट हमको लाकर दिया था। धर्मेन्द्र खूंटे उम्र 25 वर्ष रायपुर से पूछताछ करने पर नकली नोट बलौदाबाजार क्षेत्र में अपनी बाइक से जाकर सप्लाई करने की बात स्वीकार की। घटना में प्रयुक्त वाहन पेश करने पर जब्त किया गया।
[typography_font:18pt]आरोपियों के पास से मिले 6000 रूपए
[typography_font:14pt;" >धर्मेन्द्र ने अपने बयान में बताया कि ज्ञानदास कुर्रे 65 वर्ष जो पूर्व में भी नकली नोट के प्रकरण में जेल जा चुका है। मुझे उक्त नोट दिया था। जिसे प्रेमलाल तथा रामचरण को दिया गया। ज्ञानदास नकली नोट कहां से लाता है, इस बारे में धर्मेन्द्र ने जानकारी नहीं होने की बात कही। धर्मेन्द्र के बयान पर ज्ञानदास कुर्रे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञानदास ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा नकली नोट दिए जाने की बात कही।

इस दौरान ज्ञानदास के पास से 100 रुपए के 11 नोट इस प्रकार उक्त सभी आरोपियों के पास से 100 रुपए के कुल 60 नोट, कीमत 6 हजार रुपए जब्त किए गए। इस प्रकरण में पांच आरोपियों द्वारा भारतीय मुद्रा को कूटरचित कर असल रूप में चलन में लाए जाने के अपराध में धारा 489 क, ख, ग 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

गौरतलब हो कि बीते कई वर्षों से लवन, भटगांव व बिलाईगढ़ के कई इलाकों में नकली नोट प्रिंट करने और दूसरे इलाकों से लाकर खपाए जाने की शिकायत मिलती रही है। नकली नोट के संबंध में पुलिस ने इन इलाकों में पूर्व में कई बार कार्रवाई भी की है। बावजूद इसके नकली नोट खपाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पूर्व में ५०० रुपए के नकली नोट अधिक पकड़ाए हैं। पुलिस ने प्रकरण के मास्टर माइंड की तलाश तेज कर दी है।

पांच आरोपियों के पास से मिले 100 रुपए के नकली नोट देखकर पुलिस टीम भी हैरत में रही। नकली नोट बनाने वाले ने एकदम असली नोट की कॉपी की है। परंतु पेपर की बारिकी से पड़ताल में नकली नोट पकड़ में आ जाता है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक ही सीरियल के कई नोट बरामद किए। आशंका है कि आरोपियों ने 100 रुपए के कई नोट को बाजार में खपा भी दिया होगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 100 रुपए के नकली नोट पर अधिक संदेह नहीं रहता है। दास ने सामान्यजनों से 100 रुपए के नकली नोट मिलने पर उसे बैंक जाकर जमा कराए जाने की भी समझाइश दी।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग