Fire News: टेहका गांव में सर्वोत्तम इंडस्ट्रीज के बायोमास प्लांट में गुरुवार दोपहर आग लग गई। प्लांट में रखे एग्रो वेस्ट, विनीयर वेस्ट और जलाऊ लकड़ी ने इसे और भड़का दिया। देखते ही देखते पूरा प्लांट आग की लपटों से घिर गया। मौके पर पहुंची दमकल से फौरन राहत और बचाव शुरू किया। जनहानि की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी।
आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन ज्वलनशील सामग्री की मात्रा अधिक होने से आग विकराल रूप ले बैठीं। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं। चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी।