29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी-खांसी के इलाज के लिए रामबाण है मुलेठी, रक्त भी होता है शुद्ध

- सर्दी-जुकाम के साथ कई बड़ी बीमारियों के लिए भी गुणकारी है मुलेठी- मुलेठी (Benefits of Mulethi) चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है

less than 1 minute read
Google source verification
Indian scientists finds Mulethi effective in Covid-19 treatment, research published

Indian scientists finds Mulethi effective in Covid-19 treatment, research published

भाटापारा. मुलेठी (Benefits of Mulethi) का इस्तेमाल आमतौर पर पान में किया जाता है। लेकिन मुलेठी सर्दी-जुकाम जैसी छोटी बीमारियों के साथ-साथ कई अन्य बड़ी बीमारियों में भी वरदान साबित हो सकती है। औषधीय गुणों सें भरपूर मुलेठी कैल्शियम, ग्लिसराइजिक एसिड, ऐंटीऑक्सिडेंट, ऐंटीबायॉटिक, प्रोटीन और वसा के गुणों से भरपूर होती है।

मरवाही उपचुनाव: चार निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर नोटिस

आइए हम आपको बताते हैं कि मुलेठी कैसे आपके लिए फायदेमंद है। अगर आप सूखी खांसी या गले की समस्याओं से परेशान हैं तो मुलेठी आपके काम की चीज है। काली मिर्च के साथ पीस कर मुलेठी का सेवन, सूखी खांसी में तो लाभकारी है ही, साथ ही इसे चूसने या उबालकर सेवन करने से गले की खराश, दर्द आदि में भी लाभ होता है। मुलेठी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। इसे घिसकर लगाने पर चेहरे के दाग और मुंहासे ठीक हो जाते हैं। साथ ही यह आपकी त्वचा को जवा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अंतिम दौर में संभाला मोर्चा

मुलेठी रक्त को भी शुद्ध करती है, जिससे त्वचा की समस्याएं नहीं होती। मुंह में छाले हो जाने की स्थिति में मुलेठी चूसना, इसके पानी से कुल्ला करना और उसे पीना बहुत जल्दी छालों से राहत देता है। साथ ही मुलेठी आवाज को मधुर और सुरीली बनाने के लिए भी उपयोग की जाती है।मुलेठी को गैस्ट्रोइंटेस्टिनल परेशानियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा फूड पॉइजनिंग, पेट में अल्सर और हार्टबर्न में भी इसे उपयोगी माना जाता है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग