6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor Shops: इस जिले में शराब की 21 नई दुकानें खोलने का विरोध! कांग्रेस ने कहा – क्या सरकार पूरे जिले को शराबी बनाना चाहती है?

CG Liquor Shops: साय कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई आबकरी नीति 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जानी हैं। इसे लेकर अब विरोध शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
CG Liquor Shops: इस जिले में शराब की 21 नई दुकानें खोलने का विरोध! कांग्रेस ने कहा - क्या सरकार पूरे जिले को शराबी बनाना चाहती है?

CG Liquor Shops: साय कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई आबकरी नीति 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जानी हैं। हैरतअंगेज तरीके से केवल बलौदाबाजार जिले में 21 शराब दुकानें खोलने का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पूछा है कि क्या यह पूरे बलौदाबाजार जिले को शराबी बनाने की तैयारी है?

BJP शराबबंदी की बात करती थी लेकिन…

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी और शहर अध्यक्ष रुपेश ठाकुर ने फैसला वापस न लेने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर सुशासन का दावा करती है। दूसरी ओर वह समाज में अशांति और अराजकता फैलाने का काम कर रही है। राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो भाजपा शराबबंदी की बात करती थी। अब वही भाजपा सरकार शराब दुकानों की संख्या बढ़ाकर समाज को और अधिक नशे की ओर धकेलने जा रही है।

यह भी पढ़े: CG Liquor Shops: मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! इस जिले के 10 शराब दुकानों का होगा स्थानांतरण, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस की सरकार में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी। इसका उद्देश्य शराबबंदी के लिए विभिन्न राज्यों की नीतियों का अध्ययन करना और छत्तीसगढ़ में इस दिशा में जरूरी कदम उठाना था। यहां सरकार शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ना छोड़, उसे और बढ़ावा दे रही है।

कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार नए शराब दुकानों (CG Liquor Shops) के प्रस्ताव को रद्द करे। अगर इसे लागू किया जाता है, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। संबंधित गांवों में धरना देगी। नेताओं ने कहा कि स्कूल और अस्पताल खोलने की जगह सरकार शराब दुकानों की संया बढ़ा रही है। इसका समाज पर नकारात्मक असर पड़ेगा।