31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दिग्गज भाजपा नेत्री का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Breaking News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा हैं। इस बीच बीजेपी के लिए दुखद खबर सामने आई है। दरअसल दिग्गज भाजपा नेत्री का निधन हो गया…

2 min read
Google source verification
CG News: दिग्गज भाजपा नेत्री का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

CG News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं। चुनाव के बीच बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां पर नगर पालिका बलौदाबाजार की पूर्व अध्यक्ष अंजु जैन का लंबी बीमारी की वजह से बीती रात रात को निधन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन की धर्मपत्नी थीं। दो दिन पहले ही अशोक जैन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर में जीत का जश्न मनाया गया था और भव्य विजय आभार रैली निकाली गई थी, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे। इसी बीच पत्नी के निधन की खबर आते ही परिजनों व नगर में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े: CG News: भाजपा प्रत्याशी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

आज अंतिम यात्रा निकलेगी

नगर पालिका चुनाव से पहले ही अंजु जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर आज बलौदाबाजार आएगा और उनके घर से दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। रायपुर रोड स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मंत्री टंकराम वर्मा ने जताया शोक

बलौदाबाजार के विधायक एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अंजू जैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए कहा कि बलौदाबाज़ार नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन जी की पत्नी अंजू जैन जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस भारी दुःख की घड़ी में समस्त परिजनों को साहस प्रदान करें। ॐ शांतिः।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग