16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: ट्रक ने पुलिस गाड़ी को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 3 जवान घायल, 4 मवेशी की मौत

CG Balodabazar Accident: बलौदाबाजार जिले में पुलिस वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 जवान घायल हो गए। वहीं हादसे में 4 मवेशियों की मौत भी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Road Accident

Road Accident: बलौदाबाजार में बीती रात एक ट्रक ने 4 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। हादसे में तीन पुलिसवाले भी बाल-बाल बचे हैं। बताते हैं कि ट्रक रान्ग साइड पर इतनी रफ्तार से दौड़ रहा था कि सामने जो आया, उसे उड़ा दिया। मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, करहीबाजार पुलिस चौकी और सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में पदस्थ कॉन्स्टेबल टिकेश्वर गायकवाड़, अमन तिर्की और नरेंद्र पटेल एक मामले में पकड़े गए नाबालिक को बाल संप्रेषण गृह में भर्ती कराने के लिए शनिवार को महासमुंद गए थे। यहां से बलौदाबाजार लौटते वक्त रात करीब 11.10 बजे गिधपुरी थाना क्षेत्र में भरूवाडीह स्कूल के पास एक ट्रक रॉन्ग साइड से आता दिखा। इसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी। हमारे सामने ही इस ट्रक ने मवेशियों के झुंड को रौंदा। इसके बाद सीधे हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े: Bilaspur Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में बच्चे सहित 10 लोग घायल…मौके पर पहुंचे जवान

टक्कर इतनी जोर की थी कि गाड़ी सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। इस घटना में आरक्षक टिकेश्वर के सिर और कमर में चोटे आई हैं। नरेंद्र के सीने और अमन के दाहिने पैर, चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी पुलिस ने मामले में धारा 281, 125, 325 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

CG Balodabazar Accident: आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक कृष्ण कुमार (25) निवासी मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई की है। बता दें कि शनिवार सुबह कप्तान विजय अग्रवाल ने सड़क हादसे कम करने और उसे रोकने एसपी कार्यालय से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वहीं रात में पुलिस वाहन को ट्रक चालक ने ठोककर 3 पुलिस कर्मी को घायल कर दिया।