CG Theft News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सूने मकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा कालोनी की है। यहां चोरों ने एक खाली मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा लिए।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक रायपुर में अपनी माँ के इलाज के लिए गए हुए थे, और जब वापस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। घर में रखी आलमारी का लाकर भी खुला था।
पहले भी हुई चोरी
घटना की जानकारी घरवालो को तब लगी जब वे रायपुर के रामकृष्ण हास्पिटल से वापस आये तो घर का दरवाजा खुला तथा ताला टुटा मिला तथा अंदर के कमरे के सामान बिखरे पड़े थे तथा आलमारी का लाकर भी खुला था तथा उसमें रखे सोने चांदी के जेवर समेत नगदी गायब थे कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुँच जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी अनेकों बार इस कृष्णा कालोनी में चोरी हुआ है पर चोरों का पता आज तक नहीं चला। वही कालोनाईजर यहाँ पर सुरक्षाव्यवस्था पर ध्यान नही दे रहे हैं।