23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

मुख्यमंत्री प्रदेश के भाजपा सांसदों को आज तक नही बुलाया : सुनील सोनी

भाटापारा. छत्तीसगढ़ प्रदेश के नागरिकों को केंद्र की योजनाओं को फायदा हो, छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास होएयही हम सांसदों का उद्देस्य है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है की इन 4 सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार भी हम लोगों को बुलाया ही नही।

Google source verification

भाटापारा. छत्तीसगढ़ प्रदेश के नागरिकों को केंद्र की योजनाओं को फायदा हो, छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास होएयही हम सांसदों का उद्देस्य है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है की इन 4 सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार भी हम लोगों को बुलाया ही नही। उक्त आरोप छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा और एवं एनआरयूसीसी के सदस्य नारायण भूसनिया भी उपस्थित थे। सांसद सुनील सोनी स्थानीय रेलवे स्टेशन में नव निर्मित एक्सेलेटर और कोच डिस्प्ले का लोकार्पण करने भाटापारा आए थे।
सोनी ने कहा की भाटापारा सहित हतबंध, निपनिया रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किया गया है और आने वाले कुछ माह में इन स्टेशन पर विकास कार्य दिखने लगेगा। उन्होंने बताया की गत माह विधायक शिवरतन शर्मा के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों को बनाने हेतु मांग पत्र दिया था और मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि क्षेत्र की सड़कों के लिए सीआरएफ मद से 132 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है और उक्त राशि से रोहरा-सिलवा-बिलाड़ी मार्ग पर कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं खपरी, सिलवा करही बाजार मार्ग का भी काया कल्प उक्त मद से होगा।
उन्होंने कहा की जहा विधायक और सांसद एक साथ होते है वहां विकास की काफी संभावना बनी रहती है। जहां कांग्रेस के विधायक है एक तो वो प्रस्ताव देते नही, वहीं वो विरोध करते रहते हैं। अगर कोई प्रस्ताव आता है तो वे एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि के रूप में उसको पूरा कराने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेश बघेल ने इन 4 सालों के कार्यकाल में 1 बार भी सांसदों को बुलाकर चर्चा करना या कोई प्रस्ताव देना भी उचित नहीं समझा। जबकि सभी सांसद छत्तीसगढ़ प्रदेश के हित और छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करने दृदसंकल्पित रहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि सरकार सीनियर सिटीजनों को मिलने वाली रेलवे की छूट और अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली रेलवे में छूट को अभी तक क्यों बंद करके रखी हुई है। तब उन्होंने कहा कि इस मामले में रेल मंत्री से मांग की गई है कि इसे चालू किया जाए और जब भी दिल्ली जाऊंगा तो इस मामले में पुन: रेल मंत्री जी से मांग करूंगा कि बंद हुई सुविधाओं को चालू की जाए।
इस मौके पर विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि भाटापारा रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को भी अमृत योजना में शामिल कर लिया गया है, जिसमें 200 के विकास कार्य होंगे। आने वाले वर्षों में भाटापारा स्टेशन में और ज्यादा सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी।
प्रेस वार्ता के पश्चात सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़