6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोनस तिहार, CM रमन बोले- किसानों को बोनस बांटना मेरे लिए सौभाग्य की बात

किसानों को बोनस प्रदान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला अद्भुत जिला है।

3 min read
Google source verification
CM Raman singh

CM रमन बोले- किसानों को बोनस बांटना मेरे लिए सौभाग्य की बात

बलौदाबाजार. दशहरा के बाद एवं दीपावली त्यौहार के पूर्व किसानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बोनस तिहार मनाया जा रहा है। बोनस तिहार के तहत किसानों को 3 से 16 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी किसानों को 21 सौ करोड़ रुपए का बोनस प्रदान कर दिया जाएगा।

किसानों को बोनस प्रदान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला अद्भुत जिला है। यहां के गिरौदपुरी धाम में गुरुघासीदास बाबा, दामाखेड़ा में कबीरदास, सोनाखान में शहीद वीरनारायण सिंह, तुरतुरिया में बाल्मिकी आश्रम जैसे महापुरुषों का जन्म एवं कर्मभूमि के नाम से सदैव याद किया जाता है। इसी वजह से बलौदाबाजार-भाटापारा जिला से बोनस तिहार को प्रारंभ किया गया है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किसानों को बोनस बांटते समय कही।

उन्होंने कहा कि पहले लोग बोलते थे कि डॉ. रमन सिंह कभी किसानों को बोनस नहीं दे सकता है। प्रदेश के कोष में भी कमी थी, परंतु इसके बाद भी हमने यह चुनौती स्वीकार की। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसानों के हित में प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में बोनस सत्र बुलाकर बोनस वितरण करने हेतु चर्चा की गई। आधुनिक तकनीकी के कारण एक बटन दबाते ही किसानों को उनके खाते में बोनस राशि का स्थानांतरण हो जाएगा। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को बलौदाबाजार में बोनस तिहार तथा विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण तथा भूमिपूजन के अवसर पर नगर के इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। सभा में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिला का गठन होने के पश्चात 5 साल में संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला अस्पताल, जिला पंचायत भवन, जिला स्तरीय स्पोट्र्स स्टेडियम का निर्माण होना चमत्कारी कार्य है। जिला अंधोसंरचना के मजबूत कार्य से सरकार की कार्य करने की क्षमता बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज में साढ़े तीन करोड़ किसानों को कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है।


विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया
कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद जांजगीर-चांपा कमला देवी पाटले, प्रभारी मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी बृजमोहन अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जिला मुख्यालय में नवनिर्मित नगर पालिका भवन, जिला चिकित्सालय भवन, जिला पंचायत भवन, नवनिर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन, नवनिर्मित जिलास्तरीय स्पोट्र्स स्टेडियम का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा 65 करोड़ 98 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, एक अरब 28 करोड़ 3 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया तथा 9820 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र टिकरिहा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, अंजू जैन, नंदकुमार साहू, विजय केसरवानी, अनिल गुप्ता, परमेश्वर यदु, नीलम सोनी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता तथा जिलेवासी उपस्थित थे।

शुभारंभ इन जिले से किए जाने पर गौरव की बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि बोनस वितरण का शुभारंभ बलौदाबाजार-भाटापारा जिला से किया जाना जिला के लिये गौरव की बात है।

जांजगीर-चांपा सांसद कमला पाटले ने कहा मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के किसानों को बोनस राशि दिए जाने की स्वीकृति करायी है। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों के हित में सरकार द्वारा काम किया जा रहा है तथा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भाटापारा विधायक एवं छत्तीसगढ़ विकास निगम अध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने बोनस तिहार में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का चौतरफा विकास हो रहा है।