29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: एंबुलेंस दौड़ाकर जच्चा-बच्चा की जिंदगी मुसीबत में डाली, महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर बर्खास्त

CG News: एंबुलेंस कंपनी ने ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। सेवाएं बाधित न हो, इसलिए महतारी एक्सप्रेस के लिए नए ड्राइवर की व्यवस्था भी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: एंबुलेंस दौड़ाकर जच्चा-बच्चा की जिंदगी मुसीबत में डाली, महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर बर्खास्त

CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को घर छोड़ने जा रही महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर बर्खास्त हो गया है। उस पर एंबुलेंस की रैश ड्राइविंग कर नवजात, उसकी मां समेत परिवार की जान में खतरे में डालने के आरोप हैं। बताते हैं कि ऐसी ही लापरवाही के चलते पिछले महीने जून की 23 तारीख को भी नोटिस जारी किया गया था। मामले में एंबुलेंस सेवाओं का संचालन करने वाली एजेंसी ने ड्राइवर की सेवा समाप्त कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक डिलीवरी के लिए सीएचसी पहुंची थी। प्रसव के बाद परिवार ने जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाने 102 महतारी एक्सप्रेस को कॉल किया। अस्पताल से एंबुलेंस पर बैठकर परिवार जैसे ही गांव की ओर बढ़ा, ड्राइवर दीपक वर्मा ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। एंबुलेंस सड़क पर लहराते हुए चल रही थी।

डागेश्वरी के भाई नीतिश साहू ने बताया कि एंबुलेंस कुछ दूर जाकर रूकी। ड्राइवर ने नीचे उतरकर खुलेआम शराब पी। परिवार ने तलाशी में डिक्की से शराब की बोतलें मिलने की बात भी कही। इस पर एंबुलेंस कंपनी ने ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। सेवाएं बाधित न हो, इसलिए महतारी एक्सप्रेस के लिए नए ड्राइवर की व्यवस्था भी कर दी है।

एंबुलेंस सेवा हमारे कंट्रोल में नहीं है। इसे ठेका पद्धति के तहत चलाया जाता है। ऐसे मामलों की शिकायत हैल्पलाइन नंबर 104 पर की जा सकती है।

  • डॉ. पारस पटेल, बीएमओ, सुहेला