13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बारिश ने मचाई तबाही! पुराना मकान ढहने से 5 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

Bemetara News: पुराना मकान गिरने से 5 व्यक्ति घायल हो गए है। घायलों में से 5 व्यक्ति को उपचार के बाद रिलीव किया गया। वही एक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुराना मकान ढहने से लोग घायल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पुराना मकान ढहने से लोग घायल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: बेमेतरा जिले के ग्राम राउरपुर में पुराना मकान गिरने से 5 व्यक्ति घायल हो गए है। घायलों में से 5 व्यक्ति को उपचार के बाद रिलीव किया गया। वही एक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सभी घायल एक ही परिवार के है। शुक्रवार की रात ग्राम राउरपुर में बारिश के दौरान एक पुराना मकान का उपरी हिस्सा गिरने से 4 महिला समेत 6 लोगों को चोट पहुंची है।

चोट लगने के बाद सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में प्रकाश कोशले, पार्वति कोशले, राधिका कोशले, जगमोहन कोशले, निर्मला कोशले शामिल हैं। प्रकाश कोशले को अधिक चोट आने पर भर्ती रखा गया है वही अन्य पांच ग्रामीणों को घर भेजा गया है। घायल प्रकाश कोशले ने बताया कि पुराने घर का उपरी खप्पर व मलमा बारिश के दौरान कमजोर हो गया था जो शुक्रवार की रात अचानक गिर गया जिससे सभी घायल हो गए थे।

प्रकाश ने बताया कि उनके पिता द्वारा 6 साल पूर्व पीएम आवास के लिए आवेदन किया गया था । आवास की स्वीकृति के बाद 6 माह पूर्व प्रथम किस्त आया था अभी दुसरा किस्त आया है। जिससे मकान का निर्माण अधूरा होने की वजह सें पूरा परिवार पुराना व जर्जर हो चुके मकान में रहते थे कि पूरा परिवार कल घायल हो गया। बहरहाल मकान गिरने की घटना होने के बाद घायल व उसके परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे थे।