
बलौदा बाजार। समाज में बढ़ते अपराध से अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। एक महीने में दो ऐसी घटनाएं सामने आई जो बेहद शर्मनाक है। अच्छी पढाई का प्रलोभन देकर एक पिता अपनी 18 वर्षीय बेटी को किराये के घर में लेकर आया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मौका मिलते ही पीड़िता ने पुलिस को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी बेटी को अच्छी पढ़ाई की बात कहकर रायपुर से मगरचबा स्थित अपने किराए के मकान में लेकर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ उसकी बेटी और मां ने थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराई है। उसका पिता उसे बलौदाबाजार में अच्छी जगह पढ़ाने की बात कहकर रायपुर उरकुरा में अपने किराए के मकान में लाया था। मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के मगरचबा का है।
लगातार प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं
बीते दिनों अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में भी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। 12 साल की नाबालिग के साथ उसके पिता और बड़े पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांधीनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। इससे पहले सूरजपुर जिले में छात्रा के साथ सामूहिक अनाचार कर बेचने के मामले में 3 आरोपियों को कोर्ट ने कठोर सजा सुनाई थी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को दोषी करार दिया था।
Updated on:
30 Jul 2021 10:56 pm
Published on:
30 Jul 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
