
CG News: नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भापुसे) ने जिला बलौदा बाजार-भाटापारा के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया। वे भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2014 बैच की अधिकारी हैं और इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ रही हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना/चौकियों की जानकारी ली। क्षेत्र की गतिविधियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा बेसिक पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम एवं निराकरण करने की दिशा में त्वरित कार्य करने का निर्देशदिया गया।
पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान रहेगा। भावना गुप्ता ने कहा कि आम जनता अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सीधे पुलिस तक पहुंचा सकेगी, जिससे पुलिसिंग को और अधिक जवाबदेह व पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
उन्होंने आगे कहा की कमजोर वर्ग को न्याय मिले एसी उनकी कोशिश बरकरार रहेगी। सड़क हादसे और साइबर ऑफेंस को कैसे रोका जाए इस पर भी उनका विशेष ध्यान रहेगा।
जनता की सुविधा के लिए बलौदाबाजार पुलिस जल्द ही एक आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर जारी करेगी। इस नंबर पर लोग अपनी शिकायतें और गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस को दे सकेंगे। इससे लोगों को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
भावना गुप्ता ने अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी बलौदा बाजार निधि नाग, एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, एसडीओपी कैंप कसडोल कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अपूर्वा क्षत्रिय, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
23 Apr 2025 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
