19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस जिले में भू-जल स्तर गिरा, पानी का संकट गहराया

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बीते चार माह के दौरान नगर में भूजल स्तर तेजी से गिरा है, जो लोगो के लिए बेहद चिंता की बात है।

2 min read
Google source verification
water crisis

छत्तीसगढ़ के इस जिले में भू-जल स्तर गिरा, पानी का संकट गहराया

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बीते चार माह के दौरान नगर में भूजल स्तर तेजी से गिरा है, जो लोगो के लिए बेहद चिंता की बात है। नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत नवंबर-दिसंबर में जहां औसत रूप से नगर का भूजल स्तर 100 फीट था वह वर्तमान में 200 को भी पार कर गया है। नगर में ज्यादातर वार्डों में कंक्रीट सडक़ों का जाल, बेहिसाब बोर उत्खनन, शासन के निर्देशों के बावजूद नगर पालिका द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक नहीं होने तथा नगर के भूजल को रिचार्ज करने वाले स्रोतों को रिचार्ज नहीं किए जाने की वजह से नगरवासियों को वर्तमान में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

नगर में भू-जल के हालात बेहद चिंताजनक हैं। अप्रैल से ही नगर के एमजी रोड, सदर रोड, पहंदा रोड, लोहिया नगर, नयापारा, दुर्गा चौक, इंदिरा कालोनी, पंचशील नगर, वैष्णव कॉलोनी, परसाभदेर रोड, गौरव पथ, पीतल कारखाना के पीछे समेत लगभग 75 फीसदी इलाकों में पेयजल के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरव पथ तथा इंदिरा कालोनी इलाके में होली त्योहार यानी मार्च के ही समय से अधिकांश घरों के बोर से पानी कम आने लगा है।

कुछ वर्ष पूर्व नगर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे नगर के लिए एक ओवरहैड टैंक का निर्माण कराया गया था। जिसके माध्यम से नगर के सिविल लाइन, हाईस्कूल रोड समेत अन्य इलाकों को पेयजल सप्लाई किया जाता था। परंतु इस वर्ष यह योजना भी पूरी तरह से फेल हो गई है। जिसकी वजह से इन इलाकों में पेयजल सप्लाई करना नगर पलिका के लिए अतिरिक्त भार हो गया है।

भोलाराम पटेल, प्रभारी जल विभाग, नगर पालिका परिषद, बलौदाबाजार

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.