31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# Human Trafficking: 3 किशोरों को बेचने की थी तैयारी, तस्कर गिरफ्तार

आदिवासी बाहुल्य कुसमी क्षेत्र से अच्छा काम व रुपया दिलाने का झांसा देकर झारखंड के एक युवक ने दिल्ली ले जाने कर ली थी तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

May 01, 2016

Arrested

Arrested

कुसमी.
किशोरों को अच्छा-खासा इनकम का लालच देकर मानव तस्करी का धंधा इन दिनों जोरों पर चल रहा है। तस्करों के झांसे में आकर गांव के भोले-भाले युवक व युवतियां ज्यादा शिकार हो रही हैं। तस्कर उन्हें महानगरों में ले जाकर अच्छा काम तो नहीं दिला पाते बल्कि उन्हें उस दलदल में ढकेल दिया जाता है जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की होती।


ऐसे ही एक मामले में कुसमी क्षेत्र के चरहटकला से 3 किशोरों को दिल्ली ले जाने की तैयारी में लगे झारखंड के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सामरी से लगे ग्राम चरहटकला के तीन किशोरों को ग्राम ओरसा झारखंड निवासी विकास जायसवाल ने 28 अप्रैल को अच्छे वेतन व काम दिलाने का झांसा देकर दिल्ली ले जाने की तैयारी में अपने घर ग्राम ओरसा में रखा था।


इसकी जानकारी किशोरों के परिजन व ग्रामीणों ने सामरी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने ग्राम ओरसा में दबिश देकर तीन किशोर कलेश्वर, संजय व सुंदर को बरामद करने के बाद आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 363 व 370 ए के तहत कार्रवाई की। आरोपी काफी दिनों से मानव तस्करी के धंधे में सक्रिय था। उसने क्षेत्र के कई युवाओं को पहले भी बड़े शहरों में काम दिलाने का झांसा देकर बेचा है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader