29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री रन्या राव सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 14.8 किलो सोना बरामद, 14 दिन की हिरासत में गई

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) पर 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ranya-rao

बेंगलूरु. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) पर 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार रात गिरफ्तारी के बाद राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राव ने माणिक्य (2014) सहित दक्षिण भारतीय भाषाओं की कई फिल्मों में किया है।

अधिकारियों के अनुसार, रन्या राव सोमवार देर रात दुबई से बेंगलूरु एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट पहुंचने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। रन्या पर दुबई से दिल्ली के रास्ते सोना लाने का आरोप है।

अधिकारियों को यह देखकर संदेह हुआ कि वह 15 दिनों में चार बार दुबई गई थीं। कथित तौर पर रन्या ने राज्य के एक पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की बेटी होने का दावा किया।

अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उनके आईपीएस रिश्तेदार समेत किसी कानून प्रवर्तन अधिकारी को उनकी गतिविधियों के बारे में पता था या उन्हें उनकी सहायता करने के लिए गुमराह किया गया था।

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वह अकेले काम कर रही थी या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी।