इसके बाद चांद सुल्ताना का एक युवक अयूब से रिश्ता तय हुआ। लेकिन सैयद सादत चाहता था कि चांद सुल्ताना केवल उसकी पत्नी बने। जिस कंपनी में चांद सुल्ताना काम करती थी, वह वहां जाकर उसे परेशान करने लगा। चांद सुल्ताना गुरुवार शाम घर लौट रही थी, तभी उसे पीजे लेआउट में सैयद सादत मिला। सादत ने चांद सुल्ताना के पेट में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सादत ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार तड़के उसने दम तोड दिया। विद्या नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बेंगलूरु. बनशंकरी पुलिस ने जाली अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) बनाकर पुरानी कारें बेचने वाले तीन जालसाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनकी पहचान प्रभाकर (40), प्रकाश (33) और किरण कुमार (44) के रूप में हुई है। तीनों के कब्जे से 90 लाख रुपए की सात लक्जरी कारें मिली हैं।
बनशंकरी तीसरे स्टेज निवासी कुमार नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कार का नंबर तुमकूरु के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में किसी और कार के लिए पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने जाली नंबर की कार जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऐसे कार मालिकों का पता लगाते थे तो कार लोन चुकाने में विफल रहे। आरोपी कर्ज लौटाने के बहाने कम कीमत पर कार खरीदते थे। फिर जाली एनओसी, लोन एग्रीमेंट टर्मिनेशन पत्र बनाकर कार को बेच देते थे। तीनों आरोपियों ने चार राष्ट्रीय बैंक और तीन वित्त कंपनियों के जाली दस्तावेज बनाए थे।
मादक पदार्थ बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बेंगलूरु. गोविंदराज नगर पुलिस ने यात्रियों को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कलबुर्गी जिले के नंदूर गांव निवासी राज कुमार (43) और बेंगलूरु के अशोकपुरम निवासी संपत कुमार (53) को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपए का गांजा और नकद राशि जब्त की। दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से मादक पर्दाथ लाकर यहां बेचते थे। दोनों आउटर रिंग के आंध्रहल्ली बस स्टैंड के पास यात्रियों को गांजा बेचने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला है कि दोनों नए साल के अवसर पर आयोजित पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करते थे।