
डीआरआई ने कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) पर जानवरों की तस्करी को विफल कर दिया।
बेंगलूरु. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) पर जानवरों की तस्करी को विफल करने के बाद शहर में भी बड़ी कार्रवाई की गई है।
डीआरआई हवाई अड्डे पर कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आई एक महिला सहित 3 यात्रियों को रोका और 18 गैर-देशी जानवर (4 प्राइमेट और 14 सरीसृप) बरामद किए। यह कार्रवाई 22 जनवरी को की गई।
इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर जब बेंगलूरु के एक फार्महाउस पर छापा मारा गया तो अधिकारियों को वहां से 48 विभिन्न प्रजातियों के 139 अन्य जानवरों की बरामदगी हुई।
बताया गया है कि बरामद किए गए जानवरों को बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान, को सौंप दिया गया। डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आगे की जांच चल रही है।
इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी बैंकॉक से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरे एक यात्री के सामान से एक बंदर और सांप सहित कई जीवित जानवर बरामद किए गए थे। जांच आधिकारी ने बताया था कि यात्री के सामान को जांच करने पर उसके बैग से एक बंदर, 15 किंग स्नेक, पांच अजगर और दो एल्डब्रा कछुए जीवित बरामद किए गए थे। उन्होंने बताया था कि इन सभी जीवित जानवरों को अवैध रूप से आयात किया गया था. सभी जानवर दुर्लभ प्रजाती के थे।
Published on:
27 Jan 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
