23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में होली को लेकर आई बड़ी खबर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

नहीं दिखेगा होली का परम्परागत उल्लास surge in COVID-19 cases in Karnataka

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड-19 मामलों में उछाल के मद्देनजर राज्य सरकार ने आगामी त्योहारों जैसे होली, शब-ए-बारात और गुड फ्राइडे के लिए सार्वजनिक समारोहों पर राज्यभर में प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें सार्वजनिक मैदान, पार्क, बाजार और धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।

वायरस फैलने का खतरा

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह अनुमान है कि आगामी त्योहारों जैसे उगादी, शब-ए-बारात, गुड फ्राइडे आदि के दौरान सभाओं और सार्वजनिक समारोहों में वायरस फैलने का काफी खतरा हो सकता है कोरोना के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों को झटका लग सकता है। आदेश में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

मालूम हो कि गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर (Health Minister Dr K Sudhakar) ने घोषणा की कि एक अप्रेल से देश के किसी भी हिस्से से बेंगलूरु आने वालों के पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। यह आदेश परिवहन के सभी साधनों से यात्रा करने वालों पर लागू होगा। इससे पहले, कर्नाटक सरकार ने केवल केरल, महाराष्ट्र, पंजाब और चंडीगढ़ से राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए एक निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया था।