24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधान पार्षद बेविनमरद का इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे

सियासी पाला-बदल

2 min read
Google source verification
somanna

सोमण्णा का दावा है कि जब के. एस. ईश्वरप्पा संगोली रायण्णा ब्रिगेड में सक्रिय थे, तब उन्होंने ईश्वरप्पा का समर्थन किया था

हावेरी. शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक भाजपा के विधान परिषद सदस्य सोमण्णा बेविनमरद ने टिकट नहीं मिलने पर सभापति डीएच शंकरमूर्ति को त्यागपत्र भेज दिया। सभापति ने बुधवार को त्यागपत्र स्वीकृत करने की घोषणा की है। सोमण्णा की विधान परिषद सदस्यता की कार्यावधि जून में पूरी होनी थी। भाजपा ने इस क्षेत्र के लिए सोमण्णा की दावेदारी को खारिज करते हुए वर्तमान विधायक बसवराज बोम्मई को ही टिकट दिया। इससे नाराज सोमण्णा ने विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी। सोमण्णा का दावा है कि जब के. एस. ईश्वरप्पा संगोली रायण्णा ब्रिगेड में सक्रिय थे, तब उन्होंने ईश्वरप्पा का समर्थन किया था। ईश्वरप्पा ने उन्हें शिग्गांव से टिकट दिलाने का वादा किया था। बताया जाता है कि सोमण्णा ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इस क्षेत्र में कुरुबा समुदाय के मतदाताओं की संख्या अधिक है।

-------------

कांग्रेस विधायक ईनामदार का इस्तीफा
बेलगावी. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी 218 उम्मीदवारों की सूची में नाम नहीं होने से खफा कित्तूर से कांग्रेस विधायक डी. बी. ईनामदार ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। ईनामदार ने बताया कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर को इस्तीफा भेजा है। भाजपा, जनता दल (ध) या अन्य किसी पार्टी से चुनाव लडऩे की उनकी योजना नहीं है। लेकिन प्रस्ताव आने पर विचार करेंगे। कांग्रेस ने अभी इस सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ईनामदार इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। ईनामदार इस क्षेत्र से 1983 से आठ बार अलग अलग पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। तीन बार-1989, 2004 और 2008 में हार गए थे। ईनामदार 1983 में रामकृष्ण हेगड़े के मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्रियों में शामिल थे। ईनामदार एस एम कृष्णा सरकार में भी मंत्री रहे थे।