
बीएमटीसी को मिली इलेक्ट्रिक बस
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो पॉलीटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(बीएमटीसी) को गुरुवार को एक इलेक्ट्रिक बस मिल गई है। निगम अधिकारियों की मानें तो प्रति सप्ताह निगम को एक इलेक्ट्रिक बस मिलेगी।
निगम के प्रवक्ता अजीत टोरगल ने बताया कि गुरुवार को निगम को एक इलेक्ट्रिक बस मिली है। अब प्रति सप्ताह एक इलेक्ट्रिक बस निगम के बेड़े मेें शामिल होगी। एक नवम्बर को विधान सौधा में इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन कराया जाएगा।
स्पर्श विधि से तीन सौ का उपचार
बेंगलूरु. माहेश्वरी महिला मंडल व नवयुवती मंडल की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य सेवा शिविर का माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। भगवान उमा महेश की पूजा वीरेन्द्र शर्मा, महिला मंडल की अध्यक्ष कान्ता काबरा, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष निर्मल तापडिय़ा, माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य रामगोपाल मून्दड़ा, नन्दकिशोर मालू, भगवान बल्दवा, राज गोपाल भूतड़ा ने की। स्पर्श विधि से दर्द निवारण शिविर में चंडीगढ़ निवासी वीरेन्द्र शर्मा ने तीन सौ लोगों का उपचार किया। अंतिम दिन आभार मृणाल राठी ने जताया।
Published on:
01 Oct 2021 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
