24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएमटीसी दे रहा महिला कर्मियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

गुरुवार को शुरू हुआ शिविर

less than 1 minute read
Google source verification
बीएमटीसी दे रहा महिला कर्मियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

बीएमटीसी दे रहा महिला कर्मियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) ने गुरुवार को अपनी महिला कर्मचारियों के लिए निर्भया स्कीम के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। बीएमटीसी के चेयरमैन एन. एस, नंदीश रेड्डी ने शिविर का उद्घाटन किया। वाइस चेयरमैन डॉक्टर एमआर वेंकटेश ने बताया कि शिविर में महिलाओं को जूडो कराटे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक एम टी. रेजू ने बताया कि निगम की महिला परिचालकों को खासतौर पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं एवं महिला यात्रियों की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर निदेशक सतर्कता एवं सुरक्षा के डॉ. के. अरुण, डायरेक्टर टीपी प्रकाश, श्रीधर कालूर, केपी ब्रिंगेश सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीएमटीसी चला रहा बस
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) पर्यटन के इच्छुक यात्रियों को कुशल, विश्वसनीय, आरामदायक और सस्ती परिवहन सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यात्रा करने वाले लोगों के के लिए, बीएमटीसी निम्नलिखित मार्गों में वातानुकूलित सेवाएं शुरू कर रहा है। रूट वी-365 बस केम्पेगौड़ा बस स्टेशन से बन्नेरुघट्टा राष्ट्रीय उद्यान तक कॉरपोरेशन, शांतिनगर बस स्टेशन, गुरप्पनपाल्या व गोटीगेरे होते हुए कुल १२ ट्रिप करेगी। यह बस शुक्रवार, शनिवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी। बेंगलूरु दर्शन बस केम्पेगौड़ा बस स्टेशन से केम्पेगौड़ा बस स्टेशन, बस वाया इस्कॉन मंदिर, विधान सौधा, टीपू पैलेस, गवी गंगाधरेश्वरा मंदिर, बुल टेम्पल, डोड्डा गणपति मंदिर, कर्नाटक सिल्क एम्पोरियम, एमजी रोड, हलसूर झील, कब्बन पार्क, सर एम विश्वेश्वरैया संग्रहालय, कर्नाटक आर्ट गैलरी के दर्शन कराएगी।
निगम के प्रवक्ता अजीत टोरगल ने बताया कि वी-226 एचएसआर बीडीए कॉम्प्लेक्स से वन्डरला तक वाया बीटीएम लेआउट, रागीगुड्डा, बनशंकरी टीटीएमसी, पीईएस कॉलेज, नयनदहल्ली, केंगेरी होकर प्रति प्रति गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।