11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक मनाया

राजाजीनगर में आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
neminath1408.jpg

बेंगलूरु. नाकोड़ा पाश्र्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट, राजाजीनगर के तत्वावधान एवं आचार्य वर्धमानसागरसूरीश्वर आदि साधु- साध्वी के सान्निध्य में नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक मनाया गया।

किसी भी जीव को कभी हमारे कारण दुख नहीं होना चाहिए

आचार्य ने कहा कि संसार में जन्म तो अनेक लोग लेते हैं पर सफल तो उसका जन्म ही होता है जो सुख में लीन ना बने और दुख में दीन ना बने। भगवान का जन्म हमारे लिए बहुत बड़ा संदेश लाता है,कि जगत के किसी भी जीव को आपके कारण सुख मिले या ना भी मिले पर किसी भी जीव को कभी हमारे कारण दुख नहीं होना चाहिए। वाद्य यंत्रों के द्वारा भगवान नेमिनाथ का महाभिषेक लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया।

भगवान को नैवेद्य अर्पण किए गए

ट्रस्ट के मंत्री नवरत्नमल कटारिया ने बताया कि जन्म कल्याणक के निमित्त श्रावक- श्राविकाओं द्वारा बहुत ही सुंदर सजावट के साथ नैवेद्य भगवान को अर्पण किए गए।