
बेंगलूरु. साल 1974 में कर्नाटक का पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम को यहां रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वेंकटेश प्रसाद, डोड्डा गणेश, सुजीत सोमसुंदर और कई अन्य पूर्व क्रिकेटर उपस्थित थे।
कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भारत के मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा, बचपन से हमने इस टीम के बारे में बहुत सारी कहानियाँ सुनीं थी कि कैसे उन्होंने सेमीफाइनल में शक्तिशाली बॉम्बे टीम को हराने के लिए बाधाओं का सामना किया। उन्होंने जो विनम्रता और क्लास दिखाई, उसका हम सभी ने अनुसरण किया। वे जानते थे कि खुद को कैसे आगे बढ़ाना है और हम उनके नक्शेकदम पर चले। हमने उनका अनुसरण करते हुए अपना कॅरियर बनाया।
एक वीडियो संदेश में भारत और कर्नाटक के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, 1974 की कर्नाटक टीम के सदस्य हम सभी के लिए प्रकाश की किरण थे। उन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा और उसके बाद आने वाले कई अन्य लोगों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे न केवल अविश्वसनीय क्रिकेटर थे, बल्कि उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि मैदान के बाहर कैसा व्यवहार करना है। कुंबले ने कहा, वह विरासत जारी है।
सुनील गावस्कर, रॉजर बिन्नी, सुनील जोशी, विनय कुमार, जवागल श्रीनाथ और मिलिंद रेगे ने भी वीडियो संदेश के जरिए टीम को बधाई दी। गावस्कर ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से खिलाडिय़ों के सम्मान में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखने का आह्वान किया।
बृजेश पटेल, सैयद किरमानी और गुंडप्पा विश्वनाथ - द ट्रेलब्लेजऱ: क्लास ऑफ 74 के सदस्यों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बृजेश ने कहा, उससे पिछले वर्ष हमने ईएएस प्रसन्ना की कप्तानी में ईरानी कप फाइनल (1973-74 शेष भारत बनाम बॉम्बे) में बॉम्बे को हराया था। इस जीत से हमें बहुत आत्मविश्वास मिला।
केएसएलटीए के सचिव महेश्वर राव, केएसएलटीए के संयुक्त सचिव सुनील यजमान और केएसएलटीए के कोषाध्यक्ष नागानंद दोरेस्वामी ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
Published on:
31 Mar 2024 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
