23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर आया मैसेज और लुट गए लोग

cyber crime in bangalore साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को लूटा

2 min read
Google source verification
मोबाइल पर आया मैसेज और लुट गए लोग

मोबाइल पर आया मैसेज और लुट गए लोग

बेंगलूरु. शहर में फिर साइबर अपराधियों ने शहर के तीन लोगों को धोखा देकर हजारों रुपए उड़ा लिए।
चामराजपेट निवासी चरिता प्रसाद दवा कंपनी चलाते हंै। साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर चरिता प्रसाद की कंपनी के नाम पर नकली एकाउंट खोल कर मास्क, आईआर थर्मामीटर, पीपीई किट, दस्ताने और सैनिटाइजर की बिक्री करने का विज्ञापन दिया था।

गुजरात मूल के करन ने विज्ञापन देखा और विज्ञापन में दर्ज कर मोबाइल पर कॉल कर मास्क खरीदने की इच्छा व्यक्त की। आरोपियों ने उनके खाते में 30 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। करन ने ऐसा ही किया। करन ने फिर कॉल किया तो अपराधियों ने अपना नंबर काट दिया था। चरिता प्रसाद को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने पश्चिम सीईएन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दूसरी वारदात
साइबर अपराधियों ने मागड़ी रोड के वृषाभावति नगर के एक युवक को भी धोखा दिया। रामू (22) नामक एक युवक ने करीबी बेकरी से रोटी, दूध और अन्य चीजों को खरीदे। गूगल पे के जरिए बेकरी के मालिक को भुगतान किया। रामू के खाते से रुपए भुगतान होन पर भी बेकरी मालिक के खाते में जमा नहीं हुए।

रामू ने गूगल पे कस्टमर केयर को कॉल किया तो किसी ने अन्य नंबर देकर वहां कॉल करने को कहा। उसी समय रामू के मोबाइल फोन पर उसके खाते से 6,576 रुपए निकालन का सन्देश आया।

छात्र से धोखाधड़ी
साइबर अपराधियों ने एक छात्र को भी धोखा दिया। अशोक नगर निवासी एबेन्सर एक छात्र है। उसने गूगल पे के जरिए मित्र के खाते में तीन हजार रुपए जमा किए। गूगल पे ऐप्प में रुपए स्वीकार किए जाने का सन्देश नहीं ङ्क्षमला। एबेन्सर ने गूगल पे कस्टमर केयर के नंंबर पर काल किया। एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल स्वीकार कर बताया कि उसकी समस्य हल होगी। उसने 11,700 रुपए जमा कराने पर कुल 14,700 रुपए उसके खाते में जमा करने की बात कही। एबेन्सर ने इसी तरह किया। फिर कस्टमर केयर को कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। रामू और एबेन्सर ने साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।